टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन पर दिग्गजाें के सवाल, जानिए आप भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन पर दिग्गजाें के सवाल, जानिए आप भी

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और के श्रीकांत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी टी20 विश्व

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और के श्रीकांत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय पुरुष टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाया है। शमी को मुख्य टीम में चुने जाने के बजाय स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। ऐसे में श्रीकांत ने कहा कि शमी को आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ विशेषज्ञ हर्षल पटेल की जगह टीम में रखा जाना चाहिए था। 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है।
अजहरुद्दीन ने किया ट्वीट 
अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया, ‘मैं श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को मुख्य टीम से बाहर देखकर हैरान हूं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। शमी ने पिछले साल के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक भी मैच नहीं खेला है। टी20 वर्ल्ड कप उन्हें और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में चुना गया है। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है।
मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी…
टीम की घोषणा के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ की ‘फॉलो द ब्लूज़’ पर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर मैं चयन समिति का मौजूदा अध्यक्ष होता तो शमी टीम में जरूर होते। हम खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में शमी में गति और उछाल हासिल करने की क्षमता है। वह स्विंग प्राप्त कर सकते हैं और शुरुआती विकेट ले सकते हैं। मैं शमी को हर्षल पटेल के बजाय टीम में रखता। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन परिस्थितियों के हिसाब से मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी हैं। 
ICC T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सोमवार 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की। सोमवार दोपहर चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।