इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची उर्वर्शी, ऋषभ पंत के आउट होते ही लोगों ने बनाए मीम्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची उर्वर्शी, ऋषभ पंत के आउट होते ही लोगों ने बनाए मीम्स

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला। उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कुछ दिन पहले बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर निशाना साधा था। इससे पहले 28 अगस्त को जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तब उर्वशी भी स्टेडियम में मौजूद थीं। उन पर खूब मीम्स बने। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब ऋषभ पंत आउट हुए।
कैमरे के सामने उर्वर्शी ने दिए पोज 
मैच के दौरान कई बार कैमरा उर्वशी रौतेला पर फोकस किया। उन्होंने टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उर्वशी ने कैमरे के सामने पोज दिए। फैंस को उनका ये लुक पसंद आया। स्टेडियम से उर्वशी का वीडियो वायरल हो गया है। 
उर्वशी रौतेला पर बने ग़जब के मीम्स 
भारत-पाकिस्तान मैच में ऋषभ पंत ने केवल 14 रन बनाए। ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने पर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला से जोड़कर फनी मीम्स शेयर किए हैं।


क्या है पूरा मामला? 

उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच कोल्ड वॉर तब शुरू हुई जब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि आरपी दिल्ली में एक इवेंट के बाद उनसे मिलने आए थे। वह होटल की लॉबी में इंतजार करता रहा लेकिन उससे नहीं मिल सका। उर्वशी ने बताया कि वह थकी हुई थी इसलिए कमरे में जाकर सो गई। उठने पर मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे। इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘यह बहुत मजेदार है, कैसे लोग लोकप्रियता के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं और सुर्खियों में आ जाते हैं। यह दुख की बात है कि कुछ लोग नाम और शोहरत के इतने प्यासे होते हैं। ईश्वर उन्हें खुश रखे।’ इसके बाद उर्वशी रौतेला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं छोटे बच्चे के साथ मुन्नी हूं तेरे लिए नहीं हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।