FIFA World Cup : वार्मअप मैच में उरूग्वे की उज्बेकिस्तान पर शानदार जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

FIFA World Cup : वार्मअप मैच में उरूग्वे की उज्बेकिस्तान पर शानदार जीत

NULL

मोंटेवीडियो : उरूग्वे फुटबाल टीम ने अपने अंतिम अभ्यास मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 की शानदार जीत दर्ज की है और वह रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप में ऊंचे आत्मविश्वास के साथ इस लय को बरकरार रखने उतरेगी। उरूग्वे की टीम की विश्व में 95वीं रैंक उज्बेकिस्तान के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है तथा अपने आखिरी नौ मैचों में दक्षिण अमेरिकी टीम ने केवल एक ही मैच हारा है।

मैच में उरूग्वे ने 31 मिनट बाद ही बढ़त हासिल कर ली जब ज्यार्जियन डी अरास्सेता ने 15 मीटर दूरी से गजब का शॉट दागा जिसके लिये एडिसन कवानी और लुईस सुआरेत्र ने उन्हें मदद की। सुआरेत्र ने दूसरे हाफ के आठ मिनट बाद ही अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करते हुये पेनल्टी पर गोल किया जबकि जोस मारिया गिमिनेत्र ने 72वें मिनट में तीसरा गोल कर उरूग्वे को 3-0 से जीत दिला दी।

उज्बेकिस्तान दूसरी ओर कोमिलोव अक्रोमजोन को बाहर भेजे जाने के कारण 10 खिलाड़यिं के साथ ही मैदान पर रही गयी और उरूग्वे के खिलाफ कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सकी। वर्ष 1930 और 1950 में विश्वकप जीत चुकी उरूग्वे की टीम रूस में 15 जून को अपने अभियान की शुरूआत मिह्म के खिलाफ करेगी और पांच दिन बार सउदी अरब के साथ ग्रुप ए में अगला मैच होगा।

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।