एशेज ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर ही हमें विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पहले दिन के पहले ओवर के बाद ही प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए और ऑरेंज पाउडर उड़ाकर प्रदर्शन किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने फिर तेजी दिखाई और प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर बाहर किया और ऑरेंज पाउडर को मैदान पर से साफ किया। हालांकि यह प्रदर्शन क्यों किया जा रहा, इसके पीछे का कारण क्या है, आइए जानते है इस वीडियो के जरिए।
दरअसल इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने आए, तभी मैच के पहले ओवर फेंके जाने के बाद प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए। इसे देख पहले तो इंग्लैंड के खिलाड़ी ही एक्शन मोड़ में आ गए। जॉनी बेस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को खुद ही गोद में उठाकर मैदान से बाहर किया। हालांकि उसी दौरान उनका ड्रेस भी गंदा हो गया ऑरेंज पाउडर की वजह से और फिर उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा।
Jonny Bairstow just picked up a pitch invader and escorted him off the field #Ashes pic.twitter.com/BKEq95DYib
— Josh Schönafinger (@joshschon) June 28, 2023
आपको बता दें कि यह प्रदर्शन क्या है और क्यों हैं। दरअसल यूनाइटेड किंगडम में पर्यावरण कार्यकर्ताओं का एक समूह है, जिसका नाम है जस्ट स्टॉप ऑयल। इस समूह ब्रिटिश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है कि वो नई तेल की लाइसेंस को फिलहाल रोक दे। इसकी स्थापना 2022 में की गई थी और पिछले साल के अप्रैल में ही ब्रिटेन के तेल टर्मिनलों पर प्रदर्शन शुरु हो गया था। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ब्रिटिश सरकार को तत्काल तेल, गैस और कोयले के प्रोजेक्ट को रोक देना चाहिए।
Are you watching @leedsrhinos 👀#Ashes pic.twitter.com/AB64rimeXH
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) June 28, 2023
वहीं मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल खत्म होने तक 83 ओर में अपने 5 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं। जिसमें डेविड वॉर्नर ने 66 , लाबुशेन 47, और ट्रेविस हेड 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं स्टीव स्मिथ 85 और एलेक्स कैरी 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं पहला दिन तो ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और देखना है कि दूसरा दिन कौन सी टीम के नाम रहता हैं।