क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल ने विश्व कप से पहले उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जोकि सेमीफाइनल में जा सकती है। उन्होंने चार नाम जो अनुमान किए है, वो सेमीफाइनल की दावेदार तो जरूर है, मगर चैंपियन टीम को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्रिस गेल ने कौन-कौन सी टीम को सेमी-फाइनलिस्ट मानते हैं।
क्रिस गेल ने जो चार टीमों के नाम बताए है विश्व कप के सेमी-फाइनल में पहुंचने के लिए वो है भारत,पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड। यह चार देश तो जरूर पहुंच सकती है सेमीफाइनल में मगर क्रिस गेल शायद यह भूल रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया भी सामने हैं, जो कि बड़े टूर्नामेंट की टीम है और वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खेलती हैं। ऑस्ट्रेलिया 12 बार के वनडे विश्व कप में 5 बार चैंपियन बन चुकी हैं। इस टीम ने पूरी दुनिया के सामने प्रूफ कर दिया है कि क्रिकेट का बादशाह में हुं।
वहीं 5 बार में से तीन बार ऑस्ट्रेलिया ने लगातार विश्व कप जीता हैं। हालांकि पिछली बार 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व विजेता बना था। वहीं न्यूजीलैंड इस बार चाहेगी कि वो जीत हासिल करे। भारत इस बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, तो इस बार भारतीय टीम से क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद होगी।
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना हैं। भारत अपना अभियान 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। वहीं 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ दोनों देश के बीच महा मुकाबला खेला जाना हैं। भारत के 10 शहरों के ग्राउंड पर विश्व कप के मुकाबले खेले जाने हैं।