भारतीय टीम के उभरते हुए युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान ने मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी गेंदबाज़ी से सबको चौंका दिया है। उमरान मलिक को उनकी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है। आईपीएल में जब उमरान मलिक को गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया था तो सबसे ने कहा था यह गेंदबाज़ भारत के लिए खेलेगा और ऐसा हुआ भी आईपीएल में अपने तेज़ गेंदबाज़ी से सबको प्रभवित करने के बाद अब भारतीय टीम में भी उमरान अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे है और कल मैच में उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया है .
श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में उमरान मलिक ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से भारत के डिजाज़ गेंदबाज़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि उमरान मलिक ने इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 27 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें दासुन शनाका का सबसे महत्वपूर्ण विकेट शामिल था जो एक समय पर मैच को भारतीय टीम के हाथ से दूर ले जा रहे थे। उमरान ने कल मैच में लगतार तेज़ गति से गेंदबाज़ी की और टारगेट को डिफेंड करते हुए पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर उमरान ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को चहल के हाथो कैच आउट कराया और इस गेंद की स्पीड जान आप चौंक जाए। उमरान ने यह गेंद 155KM प्रतिघंटा की स्पीड से डाली थी। यह इस मैच की तो सबसे तेज़ गेंद थी ही, इसके अलावा उमरान ने जसप्रीत बुमरा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उमरान अब भारत के लिए सबसे तेज़ गति से बॉल डालने वाले गेंदबाज़ बन गए है। इसे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमरा के नाम था, जिन्होंने ने 153.36 KM प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद डाली है। वहीँ तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी है, जिन्होंने 153.3 KM प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद डाली है। लेकिन अब इन दोनों गेंदबाज़ो से आगे निकल उमरान टॉप पर पहुँच गए है।
वहीँ अब उमरान मलिक का अगला टारगेट शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने का है। अख्तर ने 161.3 KM प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद फेंकी है। जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। अगर उमरान ऐसे ही तेज़ गति से गेंद डालते रहे तो जरूर एक दिन वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगे। इसके लिए बस उन्हें अपनी फिटनेस को बेहतर रखना होगा।