UEFA Champions League 2023-24 ; मैनचेस्टर, बायर्न म्युनिख से 1.0 से हारकर मैनचेस्टर युनाइटेड चैम्पियंस लीग फुटबाल के शुरूआती दौर में ही बहार हो गई है। बायर्न के लिये किंग्स्ले कोमैन ने 70वें मिनट में गोल किया। इसके साथ ही तीन बार की यूरोपीय कप चैम्पियन मैनचेस्टर युनाइटेड की नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई।
HIGHLIGHTS
- ग्रुप ए में सबसे नीचे रही युनाइटेड
- यूरोपा लीग में स्थान भी पक्का नहीं किया
- दूसरी बार चैम्पियंस लीग ग्रुप में सबसे नीचे रही है
- नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें खत्म
UEFA Champions League 2023-24 के इस सत्र में सभी स्पर्धाओं में 12वीं हार के साथ ही ग्रुप ए में सबसे नीचे रही युनाइटेड ने यूरोपा लीग में स्थान भी पक्का नहीं किया। इस ग्रुप से कोपेनहेगन भी अंतिम 16 में पहुंच गई जिसने गालाटासारे को 1 . 0 से हराया । इस नतीजे के मायने हैं कि अगर युनाइटेड जीत भी जाती तो अगले दौर में नहीं पहुंच पाती । पूर्व मैनेजर एलेक्स फर्ग्युसन के 2013 में रिटायर होने के बाद से सात प्रयासों में तीसरी बार युनाइटेड नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी है और दूसरी बार चैम्पियंस लीग ग्रुप में सबसे नीचे रही है ।