U19WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद आखिर कहाँ जाते हैं ये सभी नौजवान खिलाडी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

U19WC: वर्ल्ड कप जीतने के बाद आखिर कहाँ जाते हैं ये सभी नौजवान खिलाडी?

इतिहास बताता है कि जूनियर टीम से सीनियर क्रिकेट टीम तक का सफर इतना भी आसान नहीं होता।

भारत ने हाल ही में 2022 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है। इसके बाद हर कोई इन युवा खिलाडियों की तारीफ कर रहा है। उन पर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मोटा पैसा बरसने की खबरें भी हैं। यहां तक की इन खिलाड़ियों को जल्द से जल्द भारत की सीनियर टीम में मौका देने की आवाजें भी उठ रही हैं। लेकिन, इतिहास बताता है कि जूनियर टीम से सीनियर क्रिकेट टीम तक का सफर इतना भी आसान नहीं होता।  और बहुत से खिलाड़ी यह सफर पूरा नहीं कर पाते हैं। 

ICC U19 World Cup 2022: From battling Covid-19 to remaining unbeaten - India  U19's road to final | Cricket News – India TV

आपको बता दें 2020 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप तक 178 खिलाड़ी भारत के लिए जूनियर वर्ल्ड कप में खेले हैं। इनमें से सिर्फ 51 ही ऐसे रहे जिन्होंने आगे जाकर सीनियर टीम में जगह बनाई। इसका मतलब है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों में से आधे से भी ज्यादा सीनियर टीम में जगह तक नहीं बना पाए। और अगर आप सीनियर टीम में जगह बनाने वाले इन 51 खिलाडी के बारे में भी जान लेंगे तो हो सकता है आपको भी धक्का लगे। 

Full Scorecard of India U19 vs B'desh U19 Final 2019/20 - Score Report |  ESPNcricinfo.com

एक बड़े अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, जो 51 खिलाड़ी सीनियर टीम में खेले उनमें से 26 खिलाडी ऐसे रहे जिन्होंने भारत के लिए 25 या इससे कम ODI या T20 मुकाबले खेले, अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 51 में से 16 एक भी टेस्ट नहीं खेल पाए। कुल 51 में से 37 खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके हिस्से 25 या इससे कम मैच आए। और ये सभी आंकड़े वास्तव में चिंताजनक हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।