27 अगस्त से UAE c की शुरआत हो रही है, जिसका पहला मुकाबला श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होगा। वहीँ भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से 28 अगस्त को खेलेगा। जभी कोई ऐसा मल्टीनेशन टूर्नामेंट होता है तो दर्शको की रूचि हमेशा रिकॉर्ड पर होती है। इस वीडियो में एशिया कप के शुरू होने से पहले हम आपके लिए लेकर आए है एशिया कप में टॉप पांच हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट। जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी का भी नाम है।
पांचवे नंबर पर विराट कोहली है जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 280 रन का पीछा करते हुए 122 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली थी। जिसमें 2 छक्के और 16 चौके लगाए थे और भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से पाने नाम किया था। इसके बाद चौथे नंबर पर है पाकिस्तान के शोएब मलिक जिन्होंने 2004 एशिया कप में भारत के खिलाफ 143 रन की शानदार पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान मालिक ने 18 चौके और 1 छक्का लगाया था। मलिक की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 300 रन बनाए थे। और इस मैच को 59 रन से जीता था। इसके बाद नंबर तीन पर है बांग्लादेश के दिग्गज मुशफिकुर रहीम जिन्होंने 2018 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 144 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दम पर बांग्लादेश ने 261 रन बनाए और मैच को 137 रन से जीत लिया।
इसके बाद दूसरे नंबर पर एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ है जिनका नाम है यूनिस खान, जिन्होंने ने 2004 एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 122 गेंदे खेल कर 144 रन की पारी खेली थी जिसमे 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीँ पहले नंबर पर है भारत के चेस मास्टर विराट कोहली जिन्होंने 2012 एशिया कप में अपनी इस पारी से धमाका कर दिया था। पाकिस्तान के हर गेंदबाज़ की खूब पिटाई की थी कोहली ने और 330 रन का पीछा करते हुए मीरपुर के स्टेडियम में हर तरफ शॉट खेले थे। विराट ने इस मैच में 148 गेंदों पर 183 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत उनकी इस पारी की बदलौत भारत ने यह मैच 13 बॉल बाकि रहते जीत लिया था। तो यह थी एशिया कप की टॉप पांच सबसे बड़ी परियां। आपको की सबसे फेवरेट कोनसी है हमे जरूर बताए।