कल होगा सैफ चैंपियनशिप का फाइनल, Sunil Chettri की सेना कुवैत से भिड़ने को तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल होगा सैफ चैंपियनशिप का फाइनल, Sunil Chettri की सेना कुवैत से भिड़ने को तैयार

सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुच चुकी है, जहां इस टीम का सामना होना

सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुच चुकी है, जहां इस टीम का सामना होना है कुवैत से, जोकि सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा है।  भारत ने भी लेबनान को सेमीफाइनल में पेनाल्टी शूट-आउट के दौरान 4-2 से हरा दिया। वहीं अब दोनों देश के बीच कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 
1688367163 1
दरअसल कल का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है जो कि बैंगलोर में खेला जाएगा। भारत पिछली बार भी 2021 में मेल में खेले गए इस चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर चैंपियन बना था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैफ चैंपियनशिप 1993 से खेला जा रहा है और अब तक इसके 13 एडिशन खेले जा चुके हैं। इन 13 में से 12 बार भारत फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है तो वहीं 8 बार चैंपियन भी बना है। पहली बार लाहौर में इस चैंपियनशिप को खेला गया था, जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर परचम लहराया था।
1688367172 2
भारतीय टीम पांच बार बाहरी देशों में इस खेल को जीता है तो अपनी धरती पर 3 बार चैंपियन बना हैं। 8 बार भारत के चैंपियन बनने के अलावा एक-एक बार श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने बाजी मारी है तो वहीं 2 बार मालदीवस भी चैंपियन बना हैं। वहां कुवैत की टीम पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं। इस टीम के लिए कहीं से भी भारत के खिलाफ जीतना आसान नहीं रहने वाला हैं। वहीं सैप चैंपियनशिप में भारत का बोलबाला सबसे ज्यादा रहा हैं।
1688367182 3
इतिहास को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पलड़ा भारत का ज्यादा भारी है। मगर विपक्षी टीम को हलके में लेना भारतीय टीम की भूल होगी। वहीं अगर कुवैत इस मुकाबले में बाजी मार जाता है तो भी वो इतिहास रच देगा। मगर सामने है भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, जोकि चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा गोल दाग चुके हैं। उन्होंने 5 गोल किया है अब तक जिसमें से एक पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल हैं। तो यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने ट्रॉफी को डिफेंड करता है या फिर कुवैत रचेगा इतिहास।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।