Tokyo Olympics: सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक इन दिग्गजों नें की मीराबाई चानू की जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tokyo Olympics: सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक इन दिग्गजों नें की मीराबाई चानू की जमकर तारीफ

टोक्यो ओलंपिक में 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक में 26 वर्षीय मीराबाई चानू ने जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर खेल जगत समेत पूरे देश में खुशी की लहर है। मीराबाई चानू 24 जुलाई को 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया। इसके साथ ही मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों में भारत के भारोत्तोलन पदक के 21 साल के इंतजार को खत्म किया। ऐसे में भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी इसको खुशी का इजहार किया है।
1627129930 21
21 साल का सूखा खत्म…
 
बता दें, वेटलिफ्टिंग में भारत ने पूरे 21 साल बाद कोई मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज दिलाया था।
1627129985 untitled 2
इस बेहद सुनहरे अवसर पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मीराबाई चानू को बधाई दी है। तेंदुलकर ने मीराबाई की प्रशंसा करते हुए कहा, भारोत्तोलन का बिल्कुल अद्भुत प्रदर्शन। जिस तरह से आपने अपनी चोट के बाद खुद को बदल लिया है और टीम इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक रजत पदक जीता है, वह बिल्कुल शानदार है। आपने (भारत का ध्वज) बहुत गौरवान्वित किया है।
शिखर धवन, जिन्होंने कोलंबो में श्रीलंका पर 2-1 वनडे सीरीज में जीत के लिए भारत का मार्गदर्शन किया, ने ट्वीट किया, मीराबाई को बधाई टोक्यो ओलंपिक में हमारे देश का पहला पदक। शानदार प्रदर्शन।
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,गजब, भारतीय नारी सब पर भारी। इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण भी इस पल को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स ने चानू के बारे क्या कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।