टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट पर लगा दोस्त की हत्या का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टोक्यो ओलिंपिक मेडलिस्ट पर लगा दोस्त की हत्या का आरोप

ओलिंपिक पदक विजेता बीरेंद्र लाकड़ा पर पाने बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या का आरोप लगा है।

भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज खिलाडी बीरेंद्र लाकड़ा पर अपने ही दोस्त के हत्या का गंभीर आरोप लगा है। बीरेंद्र पर आरोप है की उन्होंने अपनी महिला मित्र के साथ मिल के अपने बचपन के दोस्त आनंद टोप्पो की हत्या की है। बताया जा रहा है की बीरेंद्र लाकड़ा, उनकी गर्लफ्रेंड और आनंद टोप्पो साथ में भुवनेश्वर के इन्फ़ोसिटी इलाके में रहते थे। आनंद टोप्पो के पिता बंधन टोप्पो का आरोप है की बीरेंद्र लाकड़ा और उसकी गर्लफ्रेंड मंजीत टेटे ने मिलकर आनंद की हत्या की और फिर उसे आत्महत्या का रूप दे दिया। बताया जा रहा है की 28 फरवरी को बीरेंद्र, मंजीत और आनंद तीनो फ्लैट में एक साथ ही थे। रात में बीरेंद्र और आनंद में बेहस हुई जिस के बाद बीरेंद्र गुस्से में आकर आनंद के साथ कहा सुनी की।  जिसके बाद बीरेंद्र ने  मंजीत के साथ मिल के आनंद को मर डाला। 
बंधन टोप्पो का आरोप है की क्यूंकि बीरेंद्र एक अन्तर्राष्टीय खिलाडी है इसलिए पुलिस जाँच को प्रभावित कर सकते है। बंधन का कहना है की पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग या जाँच नहीं की जा रही है। बंधन का कहना है की जब वह एफआईआर के लिए पुलिस स्टेशन गया तो पुलिस का मनना था की ये आत्महत्या का मामला है और मेरी रिपोर्ट नहीं दर्ज़ की गयी । बंधन टोप्पो ने सीबीआई जाँच की मांग की है,बंधन का आरोप है की जब उन्हें आनंद का मृतक शरीर मिला तब आनंद के गले पर हाथ का निशान था। आनंद के पिता का कहना है की आनंद की 16 फरवरी को शादी हुई थी और आनंद बहुत खुश था, वो आत्महत्या नहीं कर सकता है। 
 
आपको बता दें की बीरेंद्र लाकड़ा टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे और एशिया हॉकी चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक विजेता टीम के कप्तान थे। ऐसे में उन पर यह हत्या का आरोप लगना काफी गंभीर है। इसे पहले ओलिंपिक मेडलिस्ट  सुशील कुमार भी मर्डर केस में तिहाड़ जेल में सजा काट रह है ऐसे में एक ओर खिलाडी पर मर्डर का आरोप खेल जगत के लिए आश्चर्य की बात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।