IND Vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, कब-कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, कब-कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे?

IND vs SA, When and Where to watch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से टी-20 सीरीज

India vs South Africa 1st T20 Live Streaming : साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आज से चार मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें, वर्ष 2007 में किंग्समीड मैदान पर भारत ने एकमात्र टी-20 मैच खेला है।

कब शुरू होगा मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7.30 बजे होगा। इस टी-20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क ने ले रखा है। फैंस स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर यह मैच देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते हैं। इस ऐप में लाइव मैच देखने के लिए शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने मोबाइल में जियो सिनेमा ऐप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं।

डरबन में आज तूफान की आशंका

डरबन में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, तूफान आने की आशंका जताई गई है। बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस कारण फैंस को रोमांचक मैच देखने की उम्मीद है।

भारतीय टीम का स्क्वाड

कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन, विकेटकीपर जितेश शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैश्य, आवेश खान, यश दयाल।

जब समय आएगा तो टेस्ट वापसी करूंगा : सूर्या

कप्तान सूर्यकुमार ने कहा है कि जब समय आएगा तो मैं टेस्ट में वापसी करूंगा। मैं अभी सभी घरेलू टूर्नामेंट खेल रहा हूं। मैं कोई मैच छोड़ना नहीं चाहता। अगर, टेस्ट में वापसी होनी है तो वह होगी ही। बता दें, सूर्या ने साल 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने अक्टूबर में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेली थी। इसके अलावा सितंबर में दलीप ट्रॉफी के एक मैच में इंडिया-बी के लिए खेले थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।