आज अपनी मंगेतर संग सात फेरे लेंगे भारतीय ऑलराउंडर Shardul Thakur, संगीत में शिरकत करने पहुंचे भारतीय कप्तान Rohit Sharma और Shreyas Iyer - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज अपनी मंगेतर संग सात फेरे लेंगे भारतीय ऑलराउंडर Shardul Thakur, संगीत में शिरकत करने पहुंचे भारतीय कप्तान Rohit Sharma और Shreyas Iyer

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 29 नवंबर 2021 को बिजनेस मोमेंट और पुरानी दोस्त मितली पारुलकर से

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है जिसमें आज भारतीय टीम के तीसरे खिलाड़ी का शादी है। सबसे पहले 23 जनवरी को भारतीय ओपनर केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की थी, उसके बाद 26 जनवरी को अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल से शादी की। वहीं आज भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी अपनी मंगेतर मितली पारुलकर के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। 
1677495738 1
भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 29 नवंबर 2021 को बिजनेस मोमेंट और पुरानी दोस्त मितली पारुलकर से इंगेजमेंट की थी। वही लगभग 1 साल बाद आज के दिन दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शनिवार को हल्दी का प्रोग्राम रखा गया था इसके अलावा कल के दिन संगीत का डेट फाइनल हुआ था जिसमें भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ने शिरकत की। इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, अभिषेक नायर, यूज़वेंद्र चहल की पत्नी धनश्री और भी कई खिलाड़ी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शार्दुल ठाकुर जमकर डांस कर रहे हैं। उन्हें कंधे पर उठाकर नचाया जा रहा है। इसके अलावा वह मितली के साथ भी डांस फ्लोर पर डांस स्टेप करते दिख रहे हैं।
1677495746 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शार्दुल की होने वाली वाइफ मितली एक बिजनेस वुमन है जोकि एक स्टार्टअप कंपनी ‘ऑल द जैज’ के नाम से चला रही है। वही मितली पारुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जबक 5000 फॉलोअर्स हैं। हालांकि पारुल को लाइमलाइट से दूर रहना ज्यादा पसंद है और शायद इसलिए ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट कर रखा है। लेकिन इसके साथ यह भी सच है कि शायद उसे शादी होने के बाद वह लाइमलाइट से खुद को चाह कर भी दूर रख नहीं पाएंगे। शार्दुल की शादी आज से पहले ही हो चुकी होती मगर पिछले साल काफी ज्यादा बिजी शेड्यूल होने के कारण शादी के लिए उन्हें लंबा समय का इंतजार करना पड़ा।
1677495754 3
इस वक्त शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर चल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें मौका मिल गया है कि वह अपनी फैमिली को टाइम दे और अपनी निजी जिंदगी के बचे काम को निपटा लें। वही वर्तमान में चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे और फिर उसके बाद अपनी आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ जाएंगे जिसका अभी वर्तमान में ट्रेनिंग सेशन कोलकाता में सौरव गांगुली के अंदर चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता देंगे आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी और लगभग 2 महीने का यह सफर 28 मई को खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।