करारी हार के बाद मायूस हुए कप्तान टिम पेन का छलका दर्द,बोले-खराब फील्डिंग और बैटिंग हमें ले डूबी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करारी हार के बाद मायूस हुए कप्तान टिम पेन का छलका दर्द,बोले-खराब फील्डिंग और बैटिंग हमें ले डूबी

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया से मिली 8 विकेट की एकतरफा जीत के बाद इतरा रही ऑस्ट्रेयिाई टीम

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया से मिली 8 विकेट की एकतरफा जीत के बाद इतरा रही ऑस्ट्रेयिाई टीम के अब तेवर ढीले हो गए हैं। दरअसल मेलबर्न में भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। पहली पारी में सिर्फ 195 और फिर दूसरी पारी में 200 रनों पर सिमटने के बाद ऑस्टे्रलियाई ने भारतीय टीम को 70 रनों का लक्षय दिया। जिसे टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम दर्ज किया। 
1609246177 5
वहीं कई ऑस्ट्रेयिाई दिग्गज दावा कर रहे हैं कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज 4-0 से जीत हासिल करेगी,मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और मेलबर्न में टीम इंडिया ने सीरीज को बराबर कर दिया। ऐसे में मेलबर्न में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी ज्यादा उदास है और इस बात का पता उनकी टीम के कप्तान टिम पेन की बातों से साफ जाहिर हो रहा है। 
1609246284 untitled 3
टिम पेन का टीम पर फूटा गुस्सा 
दूसरे टेस्ट मैच में भारत के हाथों मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा है कि बोर्ड पर पर्याप्त रन न लगाना और फिर कई सारे कैच छोड़ने के कारण उन्हें मेहमान टीम से हार का सामना करना पड़ा। 
1609246198 untitled 2
भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से हराकर लीड ली थी। मैच के बाद पेन ने कहा,  भारत शानदार गेंदबाजी कर रही है। वे बेहद अनुशासित रहे। हम वास्तव में एक साथ साझेदारी करने में सक्षम नहीं थे। लेकिन जिस तरह मार्नस और स्टीव स्मिथ को बल्लेबाजी करते देखा है, वह पहली बार नहीं है। 
1609246305 untitled 4
टीमों ने उनके स्टंप को निशाना बनाया। ऐसा हर एक टेस्ट मैच में होता है। कहना होगा कि ये इसे बेहतर तरीके से अंजाम दे रहे हैं। खासकर स्टीव जैसे बल्लेबाज भी बन नहीं बना पा रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि जब एक बार वह लय में आ जाएंगे तो रन बनाएंगे, जैसा कि वह हमेशा करते हैं। बाकी बल्लेबाजों को भी ऐसा ही करने की जरूरत है।
1609246326 15
कप्तान ने कहा कि वे ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे और उनकी टीम को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें केवल बेहतर करने की जरूरत है। यह कोई मायने नहीं रखता है कि वहां कौन है। हमें केवल रन बनाने की जरूरत है। टॉप सात आस्ट्रेलियाई टीम होने के कारण यह हमारा काम है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से वे (चयनकर्ता) किसी और को देखेंगे। लेकिन, हां अभी हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम है।
1609246400 16
ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
बताते चले कि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बेहद शर्मनाक प्रदेशन रहा है। दरअसल दोनों ही पारियों में मेजबान टीम कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया। वैसे ऐसा कुछ 32 साल बाद हुआ है जब ऑस्टे्रलियाई टीम की तरह से अपने घरेलू टेस्ट मैच में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा हो।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।