जभी कोई नया खिलाड़ी भारतीय टीम या फिर किसी भी टीम में आता है और अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी तुलना अक्सर पूर्व खिलाड़ियों से की जाती है। आपने यह यह कई बार सुना होगा की हमें अगला सचिन मिल गया है, नेक्स्ट युवराज सिंह मिल गया या फिर कपिल देव मिल गया या है। बहुत से खिलाड़ी होते हैं जो इस तुलना को सही साबित करते हैं तो कुछ अपनी अलग पहचान बनाते है। जैसे विराट कोहली को ही ले लीजिए .उनके शुरुआती दिनों में उन्हें नेक्स्ट सचिन तेंदुलकर कहा जाता था और उन्होंने सचिन के संन्यास के बाद भारतीय टीम में उनकी कमी को खेलने नहीं दिया लेकिन साथ ही उन्होंने ने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई।
ऐसा ही कुछ इन दिनों भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो भारतीय टीम के लिए अगले सुरेश रैना बन सकते है। तिलक वर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की तरफ से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे। इस सीरीज के दौरान तिलक में हमे सुरेश रैना की तरह कई खूबी दिखी और दोनों में कुछ समानताएं भी देखने को मिली क्या हैं वो आइये जानते है
1. पहली जो कॉमन बात हैं दोनों में कि दोनों ही खिलाड़ी बैटिंग लेफ्ट हैंड से करते हैं और गेंदबाज़ी राइट हैंड से। यहाँ आपको बता दें कि सुरेश रैना राइट हैंड ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हैं और उन्हीं के समान तिलक भी राइट हैंड ऑफ स्पिन गेंदबाज़ हैं। तिलक ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें में गेंदबाज़ी भी की थी और निकोलस पूरन का विकेट भी लिया था।
2 -तिलक वर्मा और सुरेश रैना, दोनों खिलाडियों का जन्म नवंबर महीने में ही हुआ है। रैना 27 नवंबर 1986 में पैदा हुए थे जबकि तिलक 8 नवंबर 2002 में पैदा हुए है। इस तरह यह दोनों खिलाड़ी एक ही बर्थ मंथ शेयर करते है।
3 – इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपना पहला इंटरनेशनल टी20 विकेट भी एक ही समान लिया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने करियर का पहला टी20i विकेट अपने करियर के पहले ही ओवर में हासिल किया।
4- तिलक वर्मा ने अपनी पहली फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई थी। जोकि उनका करियर का केवल दूसरा ही मैच था और उसमें भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ठीक इसी प्रकार सुरेश रैना ने भी अपने टी20i करियर की पहली फिफ्टी अपने दूसरे मैच में ही लगाई थी और उसमें भी भारतीय टीम को हार का समाना करना पड़ा था।
5- इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 49 रन की पारी खेली है। तिलक वर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे और भारतीय टीम वो मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे ही सुरेश रैना ने भी अपने इंटरनेशनल टी20 करियर के दौरान टारगेट का पीछा करते हुए नाबाद 49 रन बनाए थे।
6-जैसा की हम सबको पता है कि सुरेश रैना फील्डिंग में कितने अच्छे थे। वो अपने आस पास से गेंद कभी निकलने नहीं देते थे और काफी शानदार कैच अपने करियर के दौरान उन्होंने पकड़े। रैना ने अपने डेब्यू मैच में दो कैच लिया थे।ठीक उसी प्रकार तिलक वर्मा भी काफी अच्छे फील्डर हैं और उन्होंने भी अपने डेब्यू मैच में दो शानदार कैच पकड़े थे।
7-इसके अलावा आईपीएल में भी दोनों के बीच कॉमन बात हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने आईपीएल करियर की फिफ्टी दूसरे मैच में लगाई थी। इसी प्रकार तिलक वर्मा ने भी अपने आईपीएल करियर के दूसरे मैच में अपनी पहली फिफ्टी लगाई थी।
8-इतना ही नहीं रैना और तिलक ने अपने पहले आईपीएल सीजन में 350 प्लस रन बनाए हैं। रैना ने 2008 आईपीएल में 38 की एवरेज से 421 रन बनाए थे जबकि तिलक वर्मा ने भी 2022 आईपीएल में 36 की एवरेज से 397 रन बनाए थे। तो यह थी वो 8 बातें जो दोनों खिलाड़ियों एक जैसा बनाती है। तिलक वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तो काफी बेहतरीन की अब देखना होगा वो आगे चलकर भारतीय टीम के लिए कितना बेहतर कर पाते है। आपको क्या लगता है तिलक वर्मा सुरेश रैना की कमी पूरी कर पाएंगे और अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे.