बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर

भारत और बांग्लादेश के बीच खेल जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में भी

भारत और बांग्लादेश के बीच खेल जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा और अब तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तीन बड़े झटके लग गए है। रोहित शर्मा समेत टीम के तीन खिलाड़ी आखिरी वनडे मैच से बाहर हो गये है। वहीँ रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में भी खेलना अभी मुश्किल दिख रहा है। 
1670478458 screenshot 50
कल दूसरे मैच के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया की रोहित शर्मा समेत तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल होने के कारण आखिरी वनडे से बाहर हो गए। राहुल द्रविड़ ने रोहित की चोट को लेकर कहा “रोहित मुंबई वापस जाएंगे, एक एक्सपर्ट से सलाह लेंगे कि यह कैसा है, और पुष्टि करेंगे कि वह टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ सकते हैं या नहीं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन वह निश्चित रूप से अगले मैच से बाहर हो जाएंगे।” आपको बता दें की दूसरे मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के समय दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को स्लिप में कैच पकड़ते हुए हाथ में चोट लग गयी थी, जिसके बाद रोहित को मैदान छोड़ के जाना पड़ा था और उनकी जगह मैच में कप्तानी केएल राहुल ने की थी। रोहित ने भी मैच के बाद अपनी चोट को लेकर कहा ” अंगूठा की चोट बहुत बड़ी नहीं है। कुछ डिस्क्लोक्शन और कुछ टाँके है, लेकिन फ्रैक्चर नहीं है, इसलिए मैं आकर बल्लेबाजी कर सका। 
1670478416 screenshot 51
रोहित के अलावा तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन भी चोटिल होगये है।  कुलदीप ने सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए खेला था जिसके बाद वो भी चोटिल थे और दूसरे मुकाबले में नहीं खेल पाए और अब तीसरे मुकबले से भी बाहर होगये है। वहीँ दीपक चाहर भी दूसरे में मैच में चोटिल हो गये है और वो भी तीसरे मैच से बाहर हो गये है। दीपक ने दूसरे मैच में केवल तीन ही ओवर डाले थे। 
मैच की बात करे तो बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मेहंदी हसन मिराज के शतक की मदद से 271 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 266 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।