प्रो-कबड्डी लीग में इस बार होगी जबरदस्त पैसों की बारिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रो-कबड्डी लीग में इस बार होगी जबरदस्त पैसों की बारिश

NULL

28 जुलाई, 2017 को शुरू होने वाले विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के विजेताओं के लिए कुल पुरस्कार राशि को 8 करोड़ घोषित किया गया था। ये घोषणा 2016 में लीग के सीजन 4 के लिए 2 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रतीक है।

1555520695 1 415आपको बता दें, इस बार प्रो-कबड्डी लीग में 12 टीमें एक दुसरे के आमने सामने होंगी, पूरे सीजन में 138 मैच खेले जायेंगे। इस बार विजेता टीम को नकद इनामी राशि के तौर पर 3 करोड़ का पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता को 1.8 करोड़ रूपए से सम्मानित किया जाएगा, जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद टीम 1.2 करोड़ रूपये जीत सकती है।

1555520697 2 203सबसे मूल्यवान प्लेयर पुरस्कार, जैसे पहले कबड्डी सितारों अनूप कुमार और मनजीत चिल्लर से सम्मानित किया गया था,से इस सत्र में काफी बढ़ावा मिला है, साथ ही पुरस्कार विजेता ने 15 लाख रुपये जीतने का लक्ष्य रखा है।

1555520698 3 149ये लीग करीब 13 हफ़्तों तक चलेगा जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। एक रोमांचक सीजन 5 की तलाश में, वीवीओ प्रो कबड्डी के लीग कमिशनर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “पांचवीं सीज़न के शुरू होने से पहले, वीवा प्रो कबड्डी पहले से ही महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर बना चुका है।

1555520700 5 80इस बार खिलाडियों की बोली लगने से लेकर, मैचों के दौरान बेहतर सुविधा का ध्यान रखा गया गया है। शुरू होने से पहले ही ये लीग इस बार काफी चर्चा में है जिससे बेशक इस टूर्नामेंट को काफी फायेदा होगा। चौथे सीजन के बाद लोगों में इस लीग की लोकप्रियता काफी बढ़ी है।

1555520701 6 53“वीवा प्रो कबड्डी सीजन 5 का पहला मैच हैदराबाद में 28 जुलाई, 2017 को नई टीम, तमिल थालीव्स पर तेलुगू टाइटेनन्स के बीच होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर टूर्नामेंट का आनंद ले सकते है।

1555520703 7 27स्पोंसेर्स का भी मानना है इनामी राशी बढ़ने से इस लीग की प्रसिद्धी बढ़ेगी और इसे और बड़ा मंच प्राप्त होगा।  उम्मीद की जा रही है जल्द ही वीवीओ प्रो कबड्डी लीग जल्द ही देश के प्रतिष्ठित खेल टूर्नामेंटों में से एक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।