Pro Kabaddi League 2023 पॉइंट्स टेबल में यह टीम नंबर 1
Girl in a jacket

Pro kabaddi league 2023 पॉइंट्स टेबल में यह टीम नंबर 1

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी सीजन 10 इस समय अपने शुरूआती दौर में चल रहा है । लीग स्टेज के 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं यह टूर्नामेंट 2 दिसंबर 2023 से लेकर 21 फरवरी 2024 तक खेला जाएगा। इस बीच दो सीजन के बाद PKL मैचों का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में हो रहा है।38918 shrikant jadhav

आपको बता दें कि अहमदाबाद, बैंगलोर, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में Pro Kabaddi 2023 के लीग स्टेज मैचों का आयोजन किया जाएगा। हर मैच जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं। हारने वाली टीम अगर हार के अंतर को 7 या उससे कम रखती है, तो उन्हें भी एक अंक मिलता है। इसके अलावा मुकाबला टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं। अंक तालिका में टॉप-6 में रहने वाली टीमें सीधे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। 22 मुकाबलों के बाद बंगाल वारियर्स की टीम 4  मुकाबलों में 18 अंको के साथ चोटी पर चल रही है वहीं तेलुगु टाइटंस अपने चारों मुकाबले हारने के बाद अंतिम पायदान पर मौजूद है। बंगाल के अलावा पुनेरी पल्टन की टीम अब तक अपराजित है और अंक तालिका में चौथे पायदान पर चल रही है। 

पोजिशन टीम मैच जीत हार टाई स्कोर-डिफरेंस पॉइंटस टेबल
01  

बंगाल वारियर्स

4 3 0 1 30 18
02 गुजरात जायंट्स 5 3 2 0 5 17
03 बेंगलुरु बुल्स 6 2 4 0 -14 14
04 यूपी योद्धा 4 2 2 0 40 12
05 पुनेरी पलटन 2 2 0 0 15 10
06 पटना पाइरेट्स 3 2 1 0 7 10
07 तमिल थलाईवाज़ 3 2 1 0 3 10
08 जयपुर पिंक पैंथर्स 4 1 2 1 -3 10
09 हरियाणा स्टीलर्स 3 2 1 0 -22 10
10 दबंग दिल्ली 3 1 2 0 -6 6
11 यू मुंबा 3 0 2 0 -10 6
12 तेलुगु टायटंस 4 0 4 0 -45 2

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।