RCB के इस खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम में किया गया शामिल,वाशिंगटन सुंदर की लेंगे जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB के इस खिलाड़ी को पहली बार भारतीय टीम में किया गया शामिल,वाशिंगटन सुंदर की लेंगे जगह

गुरुवार से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला गुरुवार

 गुरुवार से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला  गुरुवार 18 अगस्त को खेले जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण टीम से बहार होगये है। अब उनकी जगह टीम में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद  को शामिल किया गया है। 
1660646364 fariolgveae5rqm
आपको बता दें की वाशिंगटन सुन्दर कुछ दिन पहले कंधे में चोट लगने की वजह से तीनो वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। सुंदर को चोट इंग्लैंड के घरेलु टूर्नामेंट द रॉयल लंदन वनडे कप के एक मैच के दौरान लगी। सुंदर ने आईपीएल में चोट लगने के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड में पहले काउंटी क्रिकेट खेला उसके बाद लंदन वनडे कप में भी हिस्सा लिया। जहाँ वो लंकाशायर की टीम से खेल रहे थे। कुछ दिन पहले लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए वूस्टरशायर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए सूंदर को बाएं कंधे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मैच के बीच मैदान से बहार जाना पड़ा था। जिसके बाद से ही अटकले लगाई जा रही थी की वाशिंगटन सूंदर ज़िम्बाब्वे दौरे से बहार हो सकते है। आज बीसीसीआई ने बताया कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया जा रहा है। सुंदर जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। 
1660646379 fariv4cueaajkm
आपको बता दें की शाहबाज अहमद को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज एक बैटिंग ऑलराउंडर है,जो कि लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ी भी कर लेते है। इस साल आईपीएल में rcb की तरफ से खेलते हुए शाहबाज ने अच्छा प्रदर्शन रहा था। शाहबाज  ने इस साल बल्ले से 16 मैचों में 216 रन बनाए थे वहीँ गेंदबाज़ी में 4 विकट हासिल किये थे। अभी तक आईपीएल में शाहबाज  ने कुल 29 मुकाबले खेले है जिसमें 279 रन बनाए है और 13 विकेट लिए है। वहीँ लिस्ट ए मैचों में शाहबाज ने अभी तक 26 मैच खेले है जिसमें 47.28 की औसत से 662 रन बनाए है और गेंद से 24 विकेट हासिल किये है। 
आपको बता दें कि भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीनो मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त को, दूसरा 20 अगस्त को और तीसरा वनडे 22 अगस्त खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।