IPL2022: चहल को पछाड़ RCB के इस गेंदबाज़ ने पहनी पर्पल कैप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: चहल को पछाड़ RCB के इस गेंदबाज़ ने पहनी पर्पल कैप

शुक्रवार को IPL के मैच नंबर 60 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पंजाब किंग्स ने 54 रन से

शुक्रवार को IPL के मैच नंबर 60 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पंजाब किंग्स ने 54 रन से हरा दिया। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल की जंग और रोमांचक हो गयी है। पंजाब के मैच जीतने से हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता और खुद पंजाब के प्लेऑफ में जाने की उमीदें बनी हुई हैं। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी की और 210 रन का बड़ा टारगेट खड़ा किया। RCB की टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में सिर्फ 155 रन बना सकी।
1652521503 untitled
RCB हालाँकि अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन उसके एक स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और साथ ही 2 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भी भेजा। हसरंगा ने इस बेहतरीन स्पेल से पर्पल कैप पर भी कब्ज़ा जमा लिया है जो पहले राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास थी। चहल ने इस सीजन 23 विकेट लिए हैं जबकि हसरंगा के भी 23 विकेट हो चुके हैं लेकिन अच्छी इकॉनमी की वजह से हसरंगा चहल से ऊपर हैं। 
1652521511 untitled(2)
इस सीजन पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान का ही दबदबा देखने को मिला है। ऑरेंज कैप पर तो अभी भी राजस्थान के जोस बटलर का कब्ज़ा है और उनका पीछा कर रहे KL राहुल अभी उनसे 150 रन से ज्यादा पीछे हैं। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से राजस्थान की टीम ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई अपने आखरी 4 मैचों में टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और उनको प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर जगह बनाने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।