पुरुष वर्ग में बेन स्टोक्स को पछाड़ ये खिलाड़ी बना 'icc Player Of The Month ', महिला वर्ग में तहिला मैकग्रा रही बेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुरुष वर्ग में बेन स्टोक्स को पछाड़ ये खिलाड़ी बना ‘icc player of the month ‘, महिला वर्ग में तहिला मैकग्रा रही बेस्ट

पुरुष वर्ग में’पल्येर ऑफ़ द मंथ’बनने वालें सिकंदर रजा ने अगस्त महीने में कमाल का प्रदर्शन किया था।

इस महीने के ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ क ऐलान हो गया है। पुरुष वर्ग में इंग्लैंड केc और न्यूज़ीलैंड के मिशेल सैंटनर को पीछे छोड़ते हुए ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा अगस्त महीने के बेस्ट प्लेयर बने। वहीँ महिला वर्ग में भारत की जेमिमाह रोड्रिग्स और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ते हुए तहिला मैकग्रा बेस्ट प्लेयर बनी। 
पुरुष वर्ग में ‘पल्येर ऑफ़ द मंथ’ बनने वालें सिकंदर राजा ने अगस्त महीने में कमाल का प्रदर्शन किया था। रजा ने पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में दो शानदार शतक लगाए थे। सिकंदर राजा ने बांग्लादेश पर ऐतिहासिक 2-1 से सीरीज जीत के दौरान पहले मैच में नाबाद 135 और दूसरे मैच में नाबाद 117 बनाए। दोनों मौकों पर बड़े लक्ष्यों का पीछा करते हुए नाटकीय अंदाज में अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। उन्होंने इसके बाद भारत के खिलाफ एक और यादगार शतक बनाया हालाँकि उस मैच वो अपनी टीम को जीता नहीं पाए थे, लेकिन अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता था। इसके अलावा रजा ने छोटे प्रारूप में अपने गेंदबाजी से भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अगस्त महीने के दौरान सात विकेट भी लिए। इसकी के साथ सिकंदर ज़िम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी है जिसने ये अवार्ड जीता है। 
1663066372 tahlia mcgrath ..
वहीँ महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ी नॉमिनेट थी लेकिन उनमे तहिला मैकग्रा ने बाज़ी मारी। तहिला मेग्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया को गोल्ड मेडल जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। मैकग्रा ने अगस्त महीने के दौरान 57 की औसत से 114 रन बनाए, साथ में 13.40 पर पांच विकेट लिए,कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान मैकग्रा ने पाकिस्तान के खिलाफ 78 रन की शानदार पारी खेली थी और साथ में तीन विकेट भी लिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।