कोहली और रोहित को लेकर वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली और रोहित को लेकर वेस्टइंडीज के इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

हालांकि रोहित शर्मा पर तो उतनी बयानबाजी नहीं हुई है क्योंकि वो अपनी कप्तानी से मैच जीता दे

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी दिनों से फॉर्म में नहीं है. वो भले ही पास्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक लगा चुके हैं पर उन पर सवाल इस बात पर खड़ा हो रहा है कि वो बीते 3 साल से शतक क्यों नहीं लगाए हैं और हो भी क्यों ना, वो एक महान खिलाड़ियों की सूची में आने लगे है. उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वो अच्छा खेलेंगे.
1660027121 3
पिछला मुकाबला वो इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे पर वहां भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं उनके साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए है. सबका मानना है कि रोहित भले ही कप्तान के तौर पर सफल होते जा रहे हो पर बल्लेबाज के तौर पर वो विफल होते दिख रहे है. कप्तान बनने के बाद से उनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला है. वो उसके बाद से मात्र 2 ही अर्धशतक लगाए है. ऐसे में ओपनिंग खराब होने के कारण नीचे आने वाले खिलाड़ियों पर प्रेशर होता जाता है, जिससे टीम के लड़खड़ाने का डर होता है.
1660027130 2
हालांकि रोहित शर्मा पर तो उतनी बयानबाजी नहीं हुई है क्योंकि वो अपनी कप्तानी से मैच जीता दे रहें है और उनके बल्लेबाजी को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है, पर विराट कोहली के ऊपर जो बयानबाजी चल रही है उसका सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.  कुछ ने उनके फॉर्म में ना होने को सपोर्ट भी किया है तो वहीं कुछ ने तंज भी कसा है.
पर अब दोनों ही खिलाड़ियों पर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपना भाव व्यक्त किया है.
1660027138 4
उन्होंने पहले विराट को लेकर कहा कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली का सम्मान करता हूं, लेकिन आप देखिए, तो वो इससे बेहतर खिलाड़ी के रूप में सामने आने वाले हैं. वो इस समय कुछ सीख रहा होगा और आप उसे अभी बाहर नहीं कर सकते. वहीं उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ में कहा कि वो एक असाधारण खिलाड़ी है, उनका मानना है कि भारत के बहुत सारे खिलाड़ी आक्रमक है और रोहित एक अद्भुत खिलाड़ी हैं.
वहीं एशिया कप के लिए भारतीय टीम का तो चयन हो चुका है, जिसमें विराट कोहली भी शामिल है. अब देखना ये है कि विराट एशिया कप में क्या अपने फॉर्म में वापसी करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।