World Cup Qualifiers के बीच इस गेंदबाज को किया गया सस्पेंड, अब नहीं कर पाएगा कभी गेंदबाज़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup qualifiers के बीच इस गेंदबाज को किया गया सस्पेंड, अब नहीं कर पाएगा कभी गेंदबाज़ी

26 साल के काईल फिलिप यूएसए की टीम से वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैचों में खेलते हुए दिखें

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे है वर्ल्ड कप क्वालीफायर में यूएसए की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। आईसीसी ने यूएसए के तेज गेंदबाज काईल फिलिप को इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से सस्पेंड कर दिया है। आखिरी क्यों आईसीसी ने ऐसा फैसला लिया है, आइए जानते है।
1687507464 new project 2023 06 23t080734.282
26 साल के काईल फिलिप यूएसए की टीम से वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैचों में खेलते हुए दिखें हैं और आईसीसी का मानना है कि फिलिप का बॉलिंग एक्शन आईसीसी के नियमों के तहत लीगल नहीं है। 18 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में मैच ऑफिशियल्स ने आईसीसी को दिए अपने बयान में कहा कि यूएसए के तेज गेंदबाज काईल फिलिप के  बॉलिंग एक्शन के फुटेज को देखा गया और उसमें पाया गया की उनका एक्शन लीगल नहीं नहीं है जिसके बाद आईसीसी ने आर्टिकल  6.7 नियम के तहत उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट में बोलिंग करने से सस्पेंड कर दिया है। 

काईल के उपर यह सस्पेंशन तब तक के लिए है जब तक वो अपने एक्शन में सुधार नहीं कर लेते और जब वो अपने एक्शन में सुधार कर लेंगे तब फिर से एक बार उनके एक्शन के जांच आईसीसी करेगी और जब उन्हें एक्शन लीगल लगेगा तभी काईल फिलिप को इंटरनैशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने की अनुमति मिलेगी।बता दें कि काईल फिलिप ने अब तक 5 पांच वनडे मुकाबले खेले है और 6 विकेट हासिल किया है। वहीं वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में 9.3 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।