जिम्बाब्वे में खेले जा रहे है वर्ल्ड कप क्वालीफायर में यूएसए की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। आईसीसी ने यूएसए के तेज गेंदबाज काईल फिलिप को इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से सस्पेंड कर दिया है। आखिरी क्यों आईसीसी ने ऐसा फैसला लिया है, आइए जानते है।
26 साल के काईल फिलिप यूएसए की टीम से वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैचों में खेलते हुए दिखें हैं और आईसीसी का मानना है कि फिलिप का बॉलिंग एक्शन आईसीसी के नियमों के तहत लीगल नहीं है। 18 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में मैच ऑफिशियल्स ने आईसीसी को दिए अपने बयान में कहा कि यूएसए के तेज गेंदबाज काईल फिलिप के बॉलिंग एक्शन के फुटेज को देखा गया और उसमें पाया गया की उनका एक्शन लीगल नहीं नहीं है जिसके बाद आईसीसी ने आर्टिकल 6.7 नियम के तहत उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट में बोलिंग करने से सस्पेंड कर दिया है।
The USA’s fast bowler has been suspended from bowling in international cricket.
Details ⬇️https://t.co/KXmJnsfq2Y
— ICC (@ICC) June 23, 2023
काईल के उपर यह सस्पेंशन तब तक के लिए है जब तक वो अपने एक्शन में सुधार नहीं कर लेते और जब वो अपने एक्शन में सुधार कर लेंगे तब फिर से एक बार उनके एक्शन के जांच आईसीसी करेगी और जब उन्हें एक्शन लीगल लगेगा तभी काईल फिलिप को इंटरनैशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने की अनुमति मिलेगी।बता दें कि काईल फिलिप ने अब तक 5 पांच वनडे मुकाबले खेले है और 6 विकेट हासिल किया है। वहीं वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में 9.3 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।