किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने देश के टेस्ट मैच खेलना एक सपना होता है, लकिन इस क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो केवल टेस्ट मैच नहीं बल्कि 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना लेके इस क्रिकेट दुनिया में आते है और इनमें से कुछ अपने इस सपने को पूरा भी करते है। इन्ही में से एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का है, जिसने देश के लिए 100 से ज्यादा मैच तो खेले ही साथ में वो दुनिया के पहले गेंदबाज़ बने लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले। 2013 से 2023 तक नाथन लियोन ने 100 मुकाबले खेले है।
लेकिन उनके इस 100वे मैच में उन्हें चोट लग गयी और वो इस मैच में ज्यादा गेंदबाज़ नहीं कर पाए। लियोन ने पहली पारी में केवल 13 ओवर डाले और जैक का विकेट लिया। वहीँ चोट लगने के बावजूद वो बैटिंग करने आये और बल्ले से दूसरी पारी में चार रन का योगदान दिया। हालाँकि अब उनकी चोट थोड़ी गंभीर है जिसके कारण उन्हें बाकि के बचे हुए मैचों से बहार होना पड़ा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में नाथन लियोन का नाम नहीं शामिल किया और नाही उनका कोई रेप्लसेमेन्ट घोषित किया गया है। इसका मतलब 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार नाथन लियोन के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें की लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन लियोन को काफ इंजरी हो गयी थी।
अब उनकी जगह टीम मौजूद टॉड मर्फी को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग -11 में एक स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर शामिल किया जा सकता है। टॉड मर्फी ने भारत के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीँ नाथन लियोन ने इस सीरीज में दो मैच की तीन परियों में 9 विकेट हासिल किये थे और इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को आने वाले मैचो में उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ की कमी जरूर खलने वाली है।