भारत और वेस्ट इंडीज का आज तीसरा टी20 मैच, क्या होगी रोहित की रणनीति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत और वेस्ट इंडीज का आज तीसरा टी20 मैच, क्या होगी रोहित की रणनीति

पहले दोनों मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अलग करने का प्रयास किया है। जैसे बैटिंग में

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी है,पहले मुकाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज को 68 रन से हराया था। जिसमे रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी शामिल थी। इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने वापसी करते हुए भारत को 5 विकेट से मात दी। दूसरे मैच में ओबेद मैकॉय ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट लिए।

1659431274 gettyimages 1407377922

पहले दोनों मुकाबलों में कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अलग करने का प्रयास किया है। जैसे बैटिंग में ओपनर के रूप में सूर्यकुमार को खिलाना और दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार के ओवर होने के बावजूद आवेश खान को गेंदबाज़ी कराना और दोनों ही प्रयोग असफल रहे है। ओपन करते हुए सूर्यकुमार भी अभी तक असफल रहे है। वहीँ गेंदबाज़ी में आवेश खान भी ज्यादा कुछ ख़ास नहीं कर पाई है। दूसरे मैच में 2.2 ओवर 31 रन लुटाये थे। ऐसे में आज देखना होगा की रोहित शर्मा सूर्यकुमार से ही ओपन कराते है या फिर बेंच पर बैठे ईशान किसन मौका देंगे। प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे ईशान भी सोच रहें होंगे की उन्होंने क्या गलत किया है। ईशान किसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज थे। वहीँ दीपक हूडा भी जो लगतार अच्छा करते आ रहे है उसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। गेंदबाज़ी में अर्शदीप बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है।

1659431306 rohit sharma post match wi vs ind 1st t20

अब आज देखना होगा की कप्तान रोहित क्या प्लेइंग 11 उतारते है। रोहित के इस एक्सपैरिमेंट पर क्रिकेट जगत में भी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है की टी20 वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीने बचे है ऐसे में ये समय एक्सपेरिमेंट का नहीं है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा अपने प्लान पर टिके हुए है और उन्होंने दूसरे मैच के बाद कहा ‘ हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर गौर करना होगा। लेकिन मैं इसे बार-बार कहूंगा, हम बल्ले से यही तरीका चाहते हैं। हम घबराएं गे नहीं। हम एक हार के बाद कुछ नहीं बदलेंगे। भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की बात करे तो आवेश खान की जगह रवि बिश्नोई को टीम में वापस जगह मिल सकती।

आज का मैच 8 बजे के बजाए 9:30 बजे शुरू होगा। आप इसे डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते है। अगर पिच की बात करे तो आज का मैच भी वार्नर पार्क ग्राउंड पर ही खेला जाएगा। यहाँ की पिच थोड़ी स्लो होती है और गेंदबाज़ो के लिए मदद रहती है। जैसा जकी हमने दूसरे टी20 मैच में देखा ही। भारतीय बल्लेबाज़ों को  पिछले मैच की गलतियों को पीछे छोड़ कर यहाँ पर संभल कर खेलना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।