क्रिकेट जगत के ये 5 अंपायर अमीरी के मामले में खिलाड़ियों से कम नहीं हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के ये 5 अंपायर अमीरी के मामले में खिलाड़ियों से कम नहीं हैं

क्रिकेट खेल में अंपायर का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। अंपायर जैसे ही एक अंगुली उठाकर बल्लेबाज को

क्रिकेट खेल में अंपायर का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। अंपायर जैसे ही एक अंगुली उठाकर बल्लेबाज को आउट करार देते हैं उसी तरह से जब वह मैदान पर किसी खिलाड़ी को गलत आउट करार देते हैं तो क्रिकेट फैन्स उनकी कड़ी आलोचना करते हैं। यह तो आपको पता है कि सालाना और एक मैच खेलने की क्रिकेट खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते हैं।
1564393191 umpire
लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि अंपायर जो वनडे में पूर 100 ओवर और टेस्ट के प्रति दिन के 90 ओवरों में हर एक गेंद को बारीकी से दिखते हैं। आखिर उन्हें कितनी सैलरी मिलती है। आज हम आपको अंपायरों की सैलरी के बारे में बताएंगे। 
1564393237 umpries

1. मरैस इरास्मस

1564393426 marais erasmus
साउथ अफ्रीकी अंपायर मरैस इरास्मस ने अब तक अपने कैरियर में 30 टेस्ट, 62 वनडे और 20 टी20 मैचों में अंपायरिंग की है। बता दें कि वह मशहूर के साथ बहुत अमीर इंसान भी हैं। उनकी सालाना सैलरी 22 लाख 75 हजार रूपए है। मरैस की टेस्ट फीस 1 लाख 95 हजार रुपए दी जाती है। मरैस ने अपना अंपायरिंग कैरियर 2006 से शुरु किया था। 

2. निगेल लोंग

1564393513 nigel llong
निगेल लोंग अंपायरिंग 2005 से कर रहे हैं और उनकी सालाना सैलरी 29 लाख 25 हजार रूपए है। अब तक निगेल ने 29 टेस्ट, 93 वनडे और 24 टी20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। निगेल लोंग इंग्लैंड के रहने वाले हैं। 

3. कुमार धर्मसेना

1564393556 kumar dharmasena
कुमार धर्मसेना श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। साथ ही वह आईसीसी के एलिट पैनल में भी शामिल है। 2007 में कुमार धर्मसेना ने अपनी अंपायरिंग कैरियर की शुरुआत की थी। कुमार धर्मसेना फेमस के साथ-साथ अमीरी इंसानों की सूची में भी आते हैं। कुमार धर्मसेना की सालाना सैलरी 22 लाख 75 हजार रूपए है। उन्होंने 65 वनडे, 30 टेस्ट और 17 टी20 मैचों में अपायरिंग कर चुके हैं। 

4. बिली बाउडेन 

1564393630 billy bowden
क्रिकेट खेल में न्यूजीलैंड के बिली बाउडेन बहुत स्टाइलिश अंपायर जाने जाते हैं। सभी अंपायरों की तुलना में अंपायरिंग करने का स्टाइल बहुत बिली का बेहद अलग है। 195 वनडे, 84 टेस्ट और 21 टी20 मैचों में बिली ने अब तक अंपायरिंग की है। बिली बाउडेन की सालाना सैलरी 29 लाख 25 हजार रुपए है। इसके अलावा एक टेस्ट मैच में 1 लाख 95 हजार रूपए उनकी फीस है और वनडे में उनकी 1 लाख 45 हजार रूपए है। टी20 के एक मैच की अंपायरिंग करने के लिए उन्हें 65 हजार रूपए मिलते हैं।

5. ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड

ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने 2001 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने अंपायरिंग कैरियर की शुरुआत की थी। हालांकि वनडे क्रिकेट में पहली बार उन्होंने 2008 में अंपायरिंग की थी और टेस्ट में 2010 में शुरुआत की थी। ब्रूस की सालाना सैलरी के बारे में बात करें तो उनकी 22 लाख 75 हजार रूपए है। एक टेस्ट मैच में उन्हें 1 लाख 95 हजार रूपए और वनडे क्रिकेट में 1 लाख 45 हजार रूपए मिलती है। टी20 क्रिकेट के एक मैच में उन्हें 65 हजार रूपए मिलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।