पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलना चाहती ये टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलना चाहती ये टीम

NULL

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की उनके देश का दौरा करने की अपील को खारिज कर दिया है। पीसीबी ने किवी बोर्ड से टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की दरख्वास्त की थी, जिसे एनजेडसी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मना कर दिया।

New Zealand

न्यूजीलैंड अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेल सकता है। हालांकि इस संबंध में कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट का पाकिस्तान में खेलने से मना करना पीसीबी के लिए बड़ा झटका है। ये फैसला पीसीबी की पाकिस्तान में क्रिकेट की बहाली की कोशिशों को बड़ा झटका है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

prv 1515480665

इन सभी मैचों का आयोजन दुबई में होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि टी20 सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में हो लेकिन न्यूजीलैंड बोर्ड ने मना कर दिया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2003 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद से ही कीवी टीम पाकिस्तान नहीं गई है।

prv 1516602502

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन ग्रेग बार्सले ने कहा कि सुरक्षा को लेकर मिली रिपोर्ट और सावधानी की वजह से हमने पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है। हमें पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे काफी निराश होगा। न्यूजीलैंड जैसी टीम के पाकिस्तान का दौरा करने से वहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में मदद मिलती लेकिन हमें लगता है कि वे हमारे फैसले का सम्मान करेंगे। वे काफी अच्छे लोग हैं।

655387 nzwin1st20 twitter970

बार्सले ने आगे कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ पूरी सहानुभूति है। हम सभी आईसीसी के सदस्य हैं और आइसीसी पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। हम भी उसका पूरा समर्थन करते हैं लेकिन ताजा हालात को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान का दौरा करना सही नहीं है। इसी वजह से हमने ये फैसला लिया है।

New Zealand 640x364

आपको बता दें कि 2008 में लाहौर में हुए श्रीलंकाई टीम के ऊपर हमले के बाद से ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टीमें दौरा नहीं कर रही हैं। बीच में जिम्बाब्वे और आइसीसी की तरफ से टीम वहां पर खेलने गई थी लेकिन अभी भी दूसरे देश पाकिस्तान का दौरा करने से कतरा रहे हैं।

pakistan team 600

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।