वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में 7-11 जून को खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी। 2023 चैंपियनशिप में यह दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल पर टॉप 2 टीम थी। इस फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चूका है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान पैट कमिंस करेंगे जबकि भारत के कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। लेकिन अब खबर अब एक बड़ी खबर निकल आ रही है कि भारतीय टीम के साथ पांच नए खिलाड़ी और इंग्लैंड के लिए रवांना होंगे। यह कौन से पांच खिलाड़ी है आइए जानते है।
WTC के भारतीय टीम –
25 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तान में 15 सदस्य टीम चुनी गयी। इस टीम में बल्लेबाज़ के तौर पर रोहित, विराट, पुजारा, केएल राहुल, गिल, केएस भरत (विकेटकीपर) है। ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, और शार्दुल ठाकुर है। जडेजा, अश्विन और अक्षर स्पिन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीँ तेज़ गेंदबाज़ो में उमेश यादव, मोहम्मद शमी, सिराज, जयदेव उनादकट हैं। वहीँ अब रिपोर्ट्स आ रहीं है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम के साथ पांच खिलाड़ी स्टैंडबाई के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे।
स्टैंडबाई खिलाड़ी –
इन पांच खिलाड़ियों में दो बल्लेबाज़, दो तेज़ गेंदबाज़ और एक विकेटकीपर है। बल्लेबाज़ के तौर पर मुंबई के सरफराज़ खान और महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ हैं। वहीँ तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर दिल्ली के नवदीप सैनी और बंगाल के मुकेश कुमार है, जबकि विकेट कीपर के तौर पर ईशान किशन है।
फाइनल मुकाबले से पहले वार्मअप मैच –
खबर यह यह भी आ रही है कि भारतीय टीम चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले एक मल्टीडे वार्मअप मैच खेलेगी। जिसमें वो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनकी आईपीएल टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी। यानी जो आईपीएल टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, उन टीमों में जो खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम का हिस्सा है वो पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ 23 मई से शुरू होंगे।