ये पांच क्रिकेटर शादी करने से पहले ही बन चुके थे पिता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये पांच क्रिकेटर शादी करने से पहले ही बन चुके थे पिता

आज हम आपसे क्रिकेट की नहीं बल्कि क्रिकेटर्स की करेंगे वो भी उन पांच क्रिकेटर्स की जो शादी

आज हम आपसे क्रिकेट की नहीं बल्कि क्रिकेटर्स की करेंगे वो भी उन पांच क्रिकेटर्स की जो शादी से पहले ही पिता बनने का सुख पा चुके हैं इस लिस्ट में ऐसे ऐसे नाम हैं जिन्हे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे। 
1651924208 untitled(4)
इमरान खान – पाकिस्तान को पहला और आखरी वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान शादी से पहले ही पिता बन गए थे।1987-88 के दौरान उनकी मुलाकात सीता व्हाइट नाम के एक अमेरिकी लड़की से हुआ, 1992 में सीता व्हाइट ने एक लड़की को जन्म दिया, लेकिन इमरान ने उसे अपनी बेटी मानने से ही इनकार कर दिया था। बाद में डीएनए टेस्ट से यह खुलासा हुआ कि वह उनकी ही बेटी है। कैलिफोर्निया कोर्ट के आदेश के बाद इमरान को भी यह बात माननी पड़ी।
1651923984 untitled
विवियन रिचर्ड्स – दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स जब 1980 में भारत के दौरे पर आए थे तो उसी समय उनकी मुलाकात बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री नीना गुप्ता से हुई थी। दोनों कई साल एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में और लिव-इन में भी रहे। 1989 में नीना गुप्ता ने एक बेटी को जन्म दिया। फ़िलहाल वो लड़की यानि मसाबा गुप्ता एक्टिंग कर रही हैं। हालांकि 2008 में नीना की शादी विवेक मेहरा से हुई, जबकि विवियन की शादी तो उनके साथ रिलेशनशिप से पहले ही हो चुकी थी।
1651924073 untitled(1)
जो रुट – इंग्लिश टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रुट 2014 से ही कैरी कॉटरेल को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2016 में एक दूसरे से सगाई भी की। बिना शादी किए ही जनवरी 2017 में कॉटरेल ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अल्फ्रेड है। बेटे के जन्म के बाद दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधें।
1651924115 untitled(2)
डेविड वॉर्नर – वॉर्नर भी बिना शादी किए पिता बन चुके हैं। 2014 में उनकी गर्लफ्रेंड कैंडिस वॉर्नर ने एक बेटी को जन्म दिया। हालांकि अगले ही साल दोनों शादी के बंधन में बंध गए। फिलहाल डेविड वॉर्नर की तीन बेटियां हैं।  
1651924154 untitled(3)
हार्दिक पांड्या – पांड्या ने 01 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी और जुलाई में हार्दिक पांड्या ने बताया कि नताशा प्रेग्नेंट हैं। उस समय दोनों की शादी की खबर नहीं आई थी। लेकिन बाद में यह खबर आई कि दोनों ने लॉकडाउन में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। नताशा ने बाद में एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।