इन क्रिकेटर्स ने गेंदबाज़ के तौर पर शुरू किया कैरियर, लेकिन बाद में बन गए सफ़ल बल्लेबाज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन क्रिकेटर्स ने गेंदबाज़ के तौर पर शुरू किया कैरियर, लेकिन बाद में बन गए सफ़ल बल्लेबाज़

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसकी पुष्टि कई बार खेल के मैदान पर हुई है। कई हद तक

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसकी पुष्टि कई बार खेल के मैदान पर हुई है। कई हद तक इस बात को सच मान सकते हैं क्योंकि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो जाता है जिसका किसी को पता नहीं होता है। 
1567774953 cricket
क्रिकेट जगत में कई ऐसे क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की शुरुआत गेंदबाज के रुप में की थी लेकिन अब वह एक मुख्य बल्लेबाज की तरह टीम में खेलते हैं। 
1. स्टीव स्मिथ

1567775076 steve smith
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मौजूदा क्रिकेट युग के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मिथ ने लेग स्पिनर के रूप में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी। स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी में ज्यादा सफलता नहीं मिली थी जिसके बाद उन्‍होंने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस देना शुरु कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का नाम शीर्ष पर आता है। गेंदबाज के रूप में स्मिथ ने वनडे में 28 विकेट और टेस्ट में 17 विकेट ही लिए हैं। 
2. नासिर हुसैन 

1567775117 naseer husain
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का नाम सबसे महान कप्तानों की लिस्ट में आता है। महान कप्तान के साथ-साथ वह एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। नासिर हुसैन ने एक लेग स्पिनर के तौर पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत की थी। 
3. शोएब मलिक 

1567775153 shoib malik
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने ऑफ स्पिनर के तौर पर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी। उसके बाद शोएब मलिक ने अपने बल्लेबाजी पर काम करना शुरु किया जिसके बाद उनका नाम विस्फोटक बल्लेबाजों में लिया जाता है। वनडे में शोएब ने 158 विकेट लिए हैं। 
4. सनथ जयसूर्या

1567775214 sannth jaisuriya
श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेेबाज सनथ जयसूर्या ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत गेंदबाज के रूप में की थी। सनथ जयसूर्या आर्म स्पिनर के तौर पर 5 साल तक टीम में खेले हैं। सनथ जयसूर्या ने बल्‍लेबाजी के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी भी की है। वनडे में जयसूर्या ने 323 विकेट लिए हैं। 
5. केविन पीटरसन 

1567775258 kevin petersan
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को स्टाइलिश बल्‍लेबाज के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीटरसन ने ऑफ स्पिनर के तौर पर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी। गेंदबाजी में नाकाम होने के बाद उन्होंने अपने आपको बल्लेबाज के रूप में स्‍थापित किया। क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों को पीटरसन ने अपने आक्रामक स्ट्रोक-प्ले से खूब परेशान किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।