दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि IPL इस साल 26 मार्च से 29 मई के बीच खेला जाएगा। लेकिन, दुनिया भर के कई बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में का हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें डेविड वार्नर, पैट कमिंस और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी मार्च के आखिरी सप्ताह और अप्रैल की शुरुआत में अपने देश के लिए खेलेंगे। इस वजह से आईपीएल में शुरुआती मस्तों से ये खिलाडी गायब नज़र आएँगे ।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 मैच खेलेंगे। इस वजह से वो 12 अप्रैल के आसपास से अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में सभी खिलाड़ी लगभग चार मैच में बाहर रह सकते हैं। इनमे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस जैसे बड़े नाम हैं। वहीं इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड भी शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं। वेस्टइंडीज के होल्डर और जोसेप भी शुरुआती दो मैचों में नज़र नहीं आएँगे।
अफ्रीकी टीम ने भी 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो रबाडा और मार्करम जैसे खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बन पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक इस टीम का एलान नहीं किया है। अगर अफ्रीकी टीम में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है तो ये खिलाड़ी भी आधा सीजन अपनी आईपीएल टीम से दूर रह सकते हैं।