क्रिकेट जगत के ये 5 खतरनाक गेंदबाज विश्वकप में बल्लेबाजों को कर सकते हैं परेशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के ये 5 खतरनाक गेंदबाज विश्वकप में बल्लेबाजों को कर सकते हैं परेशान

वर्ल्ड कप का अगाज 30 मई से होने जा रहा है। इसमें विश्व की 10 टीमों की आपस

वर्ल्ड कप का अगाज 30 मई से होने जा रहा है। इसमें विश्व की 10 टीमों की आपस में भिंडत होगी। वन डे क्रिकेट में दो नई गेंदों के प्रयोग के नियम के बाद से मैदान पर गेंदबाजों के लिए परेशानी होती है। ऐसे में अब इस समय विश्व के इन पांच घातक गेंदबाजों पर हर किसी की नजरें टिकीं होंगी। जब से वन डे क्रिकेट में दो नई गेंदो का प्रयोग किया जाने लगा है तब से खेल बल्लेबाजों के पक्ष में हो गया है। हाल ही के कुछ सालों में ये देखा गया है कि टीमें 300प्लस स्कोर आसानी से बनाने में सक्षम हो जाती हैं। नई गेंद के साथ गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में भी काफी परेशानी हो रही है। जबकि आज से कुछ साल पहले तक भी रिवर्स स्विंग गेंदबाजों के लिए काफी बड़ा हथियार हुआ करती थी।

2019 icc cricket world cup england wales 1

अगर बात वर्ल्ड कप की करी जाए तो सारे मुकाबले इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने हैं। ये मुकाबले जिन मैदानों में होने हैं वहां की पिचें सूखी होने की वजह से गेंदबाजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसके साथ ही वल्र्ड कप के दौरान वहां होने वाली गर्मी भी गेंदबाजों के किए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में ये बात तो तय रही कि गेंदबाजों के परेशान होने से बल्लेबाजों को खेल में आसानी हो सकती है। तो आइए बताते हैं उन पांच गेंदबाजों के बारे में जो इन सारी परेशानियों के बाद भी बल्लेबाजों के रास्ते का रोड़ा बन सकते हैं।

1. जसप्रीत बुमराह (भारत)

इस बात के कोई दोराए नहीं है कि इस समय भी जसप्रीत बुमराह विश्व के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती है तो निश्चित है कि उस जीत में बुमराह की काफी बड़ी भूमिका होगी। बुमराह की गेंदबाजी में वो दम है जिससे वो भारत की गेंदबाजी को मजबूत करके भारत के विश्व कप जीतने के मौके को बढ़ा सकते हैं। बुमराह अपनी अलग ही स्टाईल से पेस और बाउंस जनरेट करना जानते हैं जो बल्लेबाज को परेशान करता है।

bumrah

2. कसिगो रबाडा (साउथ आफ्रीका)

23 साल रबाडा ने अपने डेब्यु मैच से ही अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करना शुरू कर दिया था। साउथ आफ्रीका के कप्तान प्लेसिस को रबाडा की पेस,स्विंग और बाउंस की काबीलियत से समय-समय पर मदद मिलती रहती है। आईपीएल सीजन 12 में रबाडा ने दिल्ली की टीम के ओर खेलते हुए बहुत सारे विकेट लिए थे। अगर रबाडा का वैसा ही फार्म जारी रहा तो वो जरूर वल्र्ड कप में घातक ही साबित होंगे।

3e6db864c194e8597e92d602bae9a269a927ee58

3. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

विश्वकप में फैंस जिन गेंदबाजों को देखना पसंद करते हैं उनकी लिस्ट में नाम आता है बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल स्टाक का। ऑस्ट्रेलिया 2015 में विश्वकप विजेता रह चुकी है। अपने ताज को बिल्कुल वैसे ही सुरक्षित रखने के लिए स्टार्क का शानदार गेंदबाजी करना बहुत जरूरी है। पिछले विश्वकप में 22 विकेट लेने वाले स्टार्क को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। 2015 के विश्वकप मेंं स्टार्क को काफी चोटें भी लगी जिसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया को स्टार्क से काफी उम्मीदें हैं।

b8182e50 e86a 11e8 b6c7 0b4c2d028759

 

 

4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड का बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट ने विश्वकप 2015 में स्टार्क के बाद सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। बोल्ट को बाकि गेंदबाजों से उनकी स्विंग की काबीलियत अलग करती है। बोल्ट विश्व की किसी भी पिच पर कभी भी स्विंग करवाने में माहिर हैं। बोल्ट पिछले कुछ वक्त से फार्म से बाहर चल रहे हैं। इस आईपीएल बोल्ट कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है। लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को बोल्ट से काफी उम्मीदें होंगी कि वो विश्वकप में अपनी टीम के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन करके दिखा पाए।

105051 dykbwxvsnr 1541648379

5. हसन अली (पाकिस्तान)

2017 चैंपियन ट्रॉफी के दौरान अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से 24 साल के गेंदबाज हसन अली सभी की नजरों में आए थे। हसन अली को चैंपियन्स ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था। हसन अली ने चैंपियंस टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए थे। ये बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान के कप्तान को जब भी विकटों की जरूरत होती है तो वह हसन अली को आगे कर देते हैं और इनके हाथों में गेंद थमा देते हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि हसल अली विश्वकप मेंं अपना क्या जादू चलाते हैं।

1 121

विराट कोहली ने वर्ल्‍ड कप 2019 से पहले धोनी और रोहित के लीडरशिप पर कही बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।