चोटिल रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने पर टेस्ट का उपकप्तान रेस में सबसे आगे हैं ये इन 3 खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोटिल रोहित शर्मा के टीम से बाहर होने पर टेस्ट का उपकप्तान रेस में सबसे आगे हैं ये इन 3 खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से होना है। जहां पर दोनों टीमों को 3

भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से होना है। जहां पर दोनों टीमों को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए। दरअसल मुंबई टीम के नेट सेशन के समय हिटमैन के बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई  इसके साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी है। बात दें टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो सकती है। 
1639477058 untitled 5
हिटमैन की जगह कौन बनेगा कप्तान?
 
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद अब टीम में भारत ‘ए’ के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट सीरीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में होंगे। लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है वो अभी तक यही बना हुआ हैं कि  रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान कौन बनेगा? ऐसे में इस रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं। 
1639477090 13
1. लोकेश राहुल
1639477214 14
केएल राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनने की दौड़ में सबसे पहले नंबर पर माने जा रहे हैं। ऐसे में राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है। साथ ही राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं। वहीं ओपनिंग करने के साथ ही राहुल उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभाने के लिए तैयार हैं।
2. ऋषभ पंत

1639477367 15
टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के उपकप्तान बनने का दावेदार ऋषभ पंत को भी माना जा रहा है। पंत अक्सर विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाजों को सलाह देते हुए भी दिखाई देते हैं। यही नहीं इस साल आईपीएल में ऋषभ पंत कप्तानी करते हुए अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की दौड़ तक लेकर गए थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा पंत टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा सकते हैं। 
3. रविचंद्रन अश्विन

1639477402 untitled 6
राहुल और पंत के अलावा तीसरे दावेदार रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं। दरअसल अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटा दिया गया था, क्योंकि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं है। खबरों के मुताबिक टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर अश्विन उपकप्तान की दौड़ में दावेदारों में शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।