Champions Trophy 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पर होगा दबाव: Manoj Tiwari - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Champions Trophy 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत पर होगा दबाव: Manoj Tiwari

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत पर दबाव, न्यूजीलैंड से होगी टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है और टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लय में चल रही है। लेकिन, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत पर अधिक दबाव होगा।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं फैंस के तौर पर बहुत उत्सुक हूं। मैं रीजनल भाषा में कमेंट्री करने के लिए भी काफी उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत फेवरेट है। क्योंकि, भारत ने अभी तक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं गंवाया है। क्योंकि, टीम इंडिया फेवरेट है, इसलिए उस पर ज्यादा दबाव रहेगा। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो टीमें ऐसी हैं, जो भारत को टक्कर दे सकती थीं।

सेमीफाइनल में भारत से हारकर ऑस्ट्रेलिया बाहर हो चुका है। लेकिन, अब न्यूजीलैंड के साथ भारत का फाइनल मुकाबला है। न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मनोज तिवारी ने कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान और शानदार गेंदबाज मिचेल सैंटनर को भारत के बल्लेबाजों ने संभलकर खेला ,तो मैं समझता हूं कि भारत फाइनल मुकाबला जरूर जीतेगा।

भारत के Champions Trophy फाइनल में पहुंचते ही Rohit ने बनाया नया रिकॉर्ड

मिचेल सैंटनर एक अच्छे गेंदबाज हैं, जो अपनी स्पिन गेंदों में अक्सर बल्लेबाजों को फंसा लेते हैं। अगर भारत के बल्लेबाज उन्हें विकेट नहीं देते हैं, तो यकीनन भारत इस मैच में मजबूत रहेगा। भारत के लिए एक अच्छी बात है कि सभी मैच जीतकर यहां पहुंचे हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने कई मौकों पर टीम को संकट से उबारा है।

विराट कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाने से चूक गए। लेकिन, फाइनल में वह एक अच्छी पारी खेल सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में भी वह मोहम्मद शमी का भरपूर साथ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।