10 टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, विश्व कप क्वालिफायर का निकल गया शेड्यूल, 18 को पहला मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, विश्व कप क्वालिफायर का निकल गया शेड्यूल, 18 को पहला मैच

वनडे विश्व कप 2023 से पहले क्वालीफाइंग राउंड 18 जून यानी कल से शुरू होने जा रहा हैं।

वनडे विश्व कप 2023 से पहले क्वालीफाइंग राउंड 18 जून यानी कल से शुरू होने जा रहा हैं। इस क्वालीफाइंग राउंड में 10 टीमें खेलने वाली है, जिसमें की वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों का भी नाम हैं। वहीं पहले से ही 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। अब बस 2 टीम के लिए विश्व कप में जगह बची है, जो कि कल से शुरू होने वाले क्वालीफायर में पता लगेगा। 
1686989536 1
विश्व कप क्वालीफायर कल से शुरू होने जा रहा है और इसका अंत होगा 9 जुलाई को। 10 टीमों में से जो भी 2 टीम शीर्ष पर रहेगी, वो अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले विश्व कप में क्वालीफाई कर जाएगी। 10 टीमें जो कि विश्व कप क्वालीफायर खेलेगी, उनके नाम है जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई। वहीं क्वालीफायर की मेंजबानी जिम्बाब्वे करने जा रहा हैं। इन 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है। वेस्टइंडीज, जिंम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को ग्रुप-ओ में रखा गया है, तो वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, आय़रलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई हैं। 
1686989546 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ग्रुप की टीमें आपस में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेगी और जो भी बेस्ट 3 टीमें होंगी ग्रुप स्टेज की वो पहुंचेगी सुपर-6 राउंड में। इसके बाद सुपर-6 में सभी टीमें आपस में भिड़ेगी और जो भी 2 टीमें अंक तालिका के टॉप पर रहेगी, वो खेलेगी क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, जो कि इसी साल के अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाएगा। वहीं सबसे ज्यादा उम्मीदें श्रीलंका और वेस्टइंडीज से होगी, क्योंकि इतिहास गवाह है कि यह दोनों टीमें एक वक्त पर शीर्ष टीमों में से एक थी और वनडे विश्व कप जीत भी चुकी हैं।
1686989556 3
क्वालीफायर के सभी मुकाबले जिम्बाब्वे के चार मैदान पर खेले जाएंगे, जिसका नाम है हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो एथलेटिक क्लब और बुलावायो का क्वींस स्पोर्ट्स कल्ब। तो क्वालीफायर की 10 टीमों को कड़ी मेहनत करनी है, ताकि वो टॉप-2 में अपनी जगह बना पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।