एक समय था जब पोछा लगाना पड़ता था, अब Shahrukh Khan की टीम को Rinku Singh अपने दम पर जिताया मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक समय था जब पोछा लगाना पड़ता था, अब Shahrukh Khan की टीम को Rinku Singh अपने दम पर जिताया मैच

बता दें कि रिंकू सिंह यूपी के अलीग़ढ के रहने वाले है और आज बेशक उनकी इतनी बात

कल रविवार को आईपीएल के 13वें मुकाबले में कुछ अद्भुत देखने को मिला जो अक्सर आपको क्रिकेट के मैदान में देखने को नहीं मिलता है। केकेआर और गुजरात के बीच अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में आखिरी ओवर में 29 रन चेस हो गए जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के एक किसान फैमिली बिलॉन्ग करने वाले रिंकू सिंह ने कर के दिखाया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह छाए हुए हैं, हर जगह उनकी की ही बात हो रही है। बॉलीवुड किंग शारुख खान से लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ़ की है। 
1681120283 rinku singh is a good friend despite a bad first interaction with him, reveals nitish rana
 कोचिंग सेंटर में पोछा लगाना पड़ा –
बता दें कि रिंकू सिंह यूपी के अलीग़ढ के रहने वाले है और आज बेशक उनकी इतनी बात हो रही लेकिन उनके स्ट्रगल को कोई नहीं जनता है। रिंकू सिंह का बचपन से ही पढ़ने में मन नहीं लगता तह और उनका झुकाव क्रिकेट के तरफ ज्यादा था और इसी वजह से वो 9वीं क्लास में फ़ैल भी हो गए थे। उनके पिता क्रिकेट खेलने से माना किया था लेकिन रिंकू सिंह ने अपने पैशन को छोड़ा नहीं और लगे रहे। एक समय ऐसा भी आया की उन्हें कोचिंग सेंटर में पोछा लगाने की नौकरी मिली थी,लेकिन उन्होंने कुछ दिन करने के बाद इसे छोड़ दिया और पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर लगाया। 
1681120301 130604435 143793567250997 8233344388516988126 n
यूपी की टीम से केकेआर तक का सफर-
2014 में उन्हें यूपी की टीम में जगह मिली जिसके बाद वो यूपी की टीम के अहम खिलाड़ी भी बने, डोमेस्टिक में लगातार अच्छा करने के बाद उन्हें 2018 में शारुख खान की टीम केकेआर ने 80 लाख की रकम में अपनी टीम में शामिल किया। हालाँकि इसके बाद भी रिंकू को खलेने का काफी काम मौका मिला और उन्हें सिर्फ फील्डिंग और पानी पिलाना पड़ता था, लेकिन उनकी इतने सालो की मेहनत अब रंग लाइ है और उन्हें हर कोई पूछ रहा रहा है। 
1681120341 rinku singh ipl 2023 1
रिंकू सिंह ने 2022 आईपीएल में एक दो इनिंग काफी शानदार खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए थे। लेकिन इस बार उन्होंने ने इस काम को अधूरा नहीं छोड़ा और आखिरी की 7 गेंदों पर 40 रन बनाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीताया। रिंकू ने इस मैच में 21 गेंदों पर कुल 6 छक्के और 1 चौके के मदद से नाबाद 48 रन बनाए। 
शारुख खान ने ट्वीट करके दी बधाई –


इस जीत के बाद केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड किंग शारुख खान ने रिंकू के लिए ट्वीट करते हुए लिखा “झूमे जो रिंकुउउऊ!!! माय बेबी इसके बाद उन्होंने रिंकू, नितीश राणा और वेंकेटेश अय्यर को टैग करते हुए लिखा “खुद पर हमेशा भरोसा रखो।”


रोहित शर्मा और कोच ने भी की तारीफ-
वहीँ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा “आईपीएल वास्तव में एक ऐसी जगह है जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है।अविश्वसनीय पारी, रिंकू! “वहीँ नितीश राणा से पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी वीडियो कॉल कर के रिंकू को बधाई दी और टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने भी रिंकू की पारी को लेकर कहा कि “मैंने एक प्लेयर, कप्तान और कोच के तौर पर अपने 43 साल के करियर में इससे पहले तक ऐसा मैच कभी नहीं देखा था। इनके अलावा सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी रिंकू की खूब तारीफ की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।