अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बीच का मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस अभी से ही इंतजार करना शुरू कर दिए हैं। वहीं तरह-तरह की बातें भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच पाकिस्तान के वाइट बॉल फॉर्मेट के उपकप्तान शादाब खान ने भी आगामी विश्व कप को लेकर बयान दी है और साथ ही साथ भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर भी अपने विचार रखे हैं। तो आइए आपको बताते है कि आखिर शादाब खान ने क्या कहा हैं।
दरअसल विश्व कप का शेड्यूल आने के बाद पूरी दुनिया के दिमाग में बैठ चुका है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला 15 अक्टूबर को होना हैं, ऐसे में लोग अभी से एक्साइटेड हैं। पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान इसी बीच अपनी बात रखी है और कहा है कि भारत के खिलाफ खेलने से एक अलग ही खुशी मिलती है। इस मैच में दबाव भी अलग होता है। अब जब हमें वहां जाना है, तो हमें पता है कि उसका घरेलू मैदान होगा। लोग हमारे खिलाफ होंगे। हालांकि, हम वहां विश्व कप खेलने के लिए जा रहे हैं। इसलिए हमें पूरे टूर्नामेंट के बारे में सोचना चाहिए, न कि केवल भारत के खिलाफ मैच के बारे में, क्योंकि अगर हम भारत के खिलाफ जीतते हैं और विश्व कप हार जाते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘मेरी राय में, भले ही हम भारत के खिलाफ हार जाएं, लेकिन विश्व कप जीत जाएं, यह जीत, जीत होगी क्योंकि यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।’ पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारत आएगी। पिछली बार टीम ने 2016 टी20 विश्व कप के दौरान भारत की यात्रा की थी। तब पाकिस्तान और भारत को धर्मशाला में मैच खेलना था। हालांकि, पाकिस्तान धर्मशाला में नहीं खेलना चाहता था। ऐसे में सुरक्षा कारणों से भारत-पाकिस्तान मैच को कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत-पाकिस्तान के महामुकाबला के अलावा 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण शुरू होगा, जिसमें पिछले साल की विजेता टीम इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड भिड़ेगी। वहीं अंतिम मुकाबला 19 नवंबर को भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।