डब्ल्यूडब्ल्यूई के पांच रेसलर जिन्हें जॉन सीना से है सबसे ज्यादा नफ़रत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पांच रेसलर जिन्हें जॉन सीना से है सबसे ज्यादा नफ़रत

NULL

”जॉन सीना” डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे कामयाब और बड़े सितारों में शुमार है। दुनिया भर में उनके अनगिनत फैन्स है जो उनकी एक झलक के लिए कुछ भी कर सकते है पर आज हम आपको बताने जा रहे है जॉन के उन प्रतिद्वंदियों के बारे में जो जॉन से सबसे ज्यादा नफ़रत करते है पर ये सब मिलकर भी जॉन को नीचा दिखने में अब तक कामयाब नहीं हो पाए है।

10 81 रैयबैक : इस बिग रेसलर ने पिछले कुछ महीनों से कड़ी ट्रेनिंग ली है ताकि वो जॉन से वर्ष 2003 के वर्ल्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप की फाइनल फाइट में मिली हार का बदला चुका सके उस फाइट से पहले रैयबैक ने जुबानी जंग से जॉन सीना को नीचा दिखाने की सारी कोशिशें की पर फाइट के दौरान जॉन ने इन्हें तहस-नहस कर अपना बदला शानदार अंदाज़ में लिया।

20 72 एलेक्स रिले : आपको बता दे, वर्ष 2011 में एलेक्स रिले ने ‘द मिज़’ के साथ अपने झगड़े के बाद खुद को एक बड़ा स्टार साबित करने के लिए पूरी तैयारी की थी पर दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं हुआ, और वेब के चारों ओर की अफवाह ने इनका सपना पूरा नहीं होने दिया और जॉन इस घटना के पीछे मुख्य कारण थे।

3 233 डॉल्फ़ जिगलर : जॉन सीना के साथ जिग्गलर के विवाद के दौरान, जब ऐसा लग रहा था कि अब 16-बार विश्व चैंपियन ने डॉल्फ को काफी मजबूती से परास्त कर दिया है। हालांकि, जॉन के प्रोमो की एक स्ट्रिंग ने केवल ज़िग्लर को नीचा दिखने का काम किया था  और इसके अलावा सीना हमेशा उस स्थिति में रहे जिसमे उनका शो-ऑफ बेहतर दिखा। जॉन सीना अब डोल्फ़ की पूर्व प्रेमिका निकी बेला के साथ है तो जिगलर की नफ़रत और बढ़ गयी है ।

4 124 केनी डाइकास्ट्रा:  डाइकास्ट्रा ने न केवल दावा किया कि जॉन ने उनकी पूर्व प्रेमिका मिकी को उनसे दूर कर दिया था, साथ ही  वह डब्लूडब्लूई में केनी की तररकी के तुरंत अंत के लिए जिम्मेदार थे। यह केनी को आज तक जॉन से नफरत करने के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन देता है, और हमें यकीन नहीं है कि उनके ‘रिश्ते’ कभी भी ठीक नहीं होंगे।

50 55 वेड बैरेट: जब वेड बैरेट ने खुद को नेक्सस के लीडर के रूप में 2010 में प्रस्तुत किया, तो डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स ने एक मकसद से अपने दिमाग में दृढ़ता से विचार किया: ”वह लड़का पहली ब्रिटिश डब्लूडब्लूई चैंपियन होने वाला है” पर जॉन सीना ने उनका ये ख्वाब कभी पूरार यही बैरेट की जॉन के प्रति नफ़रत का मुख्य कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।