अनोखे अंदाज में विश्व कप का ट्रॉफी हुआ लॉन्च, अंतरिक्ष से सीधे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ लैंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनोखे अंदाज में विश्व कप का ट्रॉफी हुआ लॉन्च, अंतरिक्ष से सीधे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ लैंड

इस साल विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना हैं। वर्तमान में विश्व कप का क्वालीफायर खेला

इस साल विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना हैं। वर्तमान में विश्व कप का क्वालीफायर खेला जा रहा है, जो कि 9 जुलाई तक खेला जाना है, जिसमें से 2 टीमें अपनी जगह विश्व कप में बनाएगी। वहीं कल विश्व कप ट्रॉफी को लॉन्च कर दिया गया हैं। वहीं लॉन्चिंग काफी अनोखे अंदाज में किया गया हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर विश्व कप ट्रॉफी के लॉन्चिंग का वीडियो भी साझा किया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। तो आइए आपको बताते है कि कैसे आगामी वनडे विश्व कप के ट्रॉफी की लांचिंग की गई हैं।
1687849020 1
दरअसल आईसीसी ने निराले अंदाज में विश्व कप की ट्रॉफी को अंतरिक्ष में अनावरण किया,  जो कि धरती से लगभग 1 लाख 20 हजार फीट के ऊंचाई पर हैं और वहां टेंपरेचर लगभगग -65 डिग्री था। अंतरिक्ष में लॉन्च हुई ट्रॉफी फिर सीधे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आकर लैंड हुई। जय शाह ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर डालकर कैप्शन में लिखा कि क्रिकेट किसी अन्य खेल के मुकाबले देश को ज्यादा जोड़ता है। देश में उत्साह का माहौल है। हम दुनिया की दस श्रेष्ठ टीमों के बीच छह हफ्ते तक चलने वाले क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करने को बेताब हैं। विश्व कप के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और ऐसे में ट्रॉफी का टूर प्रशंसकों के पास इस मेगा इवेंट का हिस्सा होने का बेहतरीन मौका है।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉंच किए गए इस विश्व कप ट्रॉफी का भ्रमण आज से शुरू होने वाला है, जो कि 18 देशों में ट्रेवल करते हुए भारत वापस आएगी। इन 18 देशों में कुछ देशों के नाम बताए तो उसमें शामिल हैं कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस और इठली। आईसीसी चीफ ज्योफ अलरडाइस ने कहा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अब आईसीसी के अब तक के सबसे बड़े विश्व कप का इंतजार कीजिए। क्रिकेट के एक अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा इस ट्रॉफी को करीब से देखें।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस साल विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए शेड्यूल आना बाकी है मगर वेन्यू तय हो चुका है कि कौन-कौन से शहर में विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस साल भारत के 12 शहरों में मैच खेले जाएंगे, जिनके नाम हैंः-चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला। तो अब विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब देखना है कि भारत मेजबानी करते हुए इस बार विश्व कप की ट्रॉफी जीत पाता है या नहीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।