फुटबाल विश्व कप की रणभेरी बजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फुटबाल विश्व कप की रणभेरी बजी

NULL

मास्को: वर्ष 2018 में रूस में होने वाले फुटबॉल विश्व कप की रणभेरी बज चुकी है और विजेता ट्रॉफी के लिए 32 सेनाएं तैयार हो चुकी हैं। इन 32 सेनाओं (टीमों) की किस्मत का फैसला शुक्रवार को यहां क्रेमलिन पैलेस में निकाले जाने वाले ड्रा से होगा कि कौन सी टीमें किस ग्रुप में जाएंगी। विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड समाप्त हो चुके हैं और 32 टीमें मुख्य ड्रा में पहुंच चुकी हैं।

इटली जैसी दिग्गज टीम मुख्य ड्रा में जगह नहीं बना पाई है जबकि कुछ छुपी रुस्तम टीमों ने 32 टीमों में स्थान बनाया है। वर्ष 1958 के बाद से यह पहला मौका होगा जब इटली की टीम विश्व कप नहीं खेलेगी। विश्व कप ड्रा में लॉरेंट ब्लैंक, गॉर्डन बैंक्स, काफू, फैबियो कैनवारो, डिएगो फोरलान, डिएगो माराडोना और कार्ल्स पुयोल जैसी फुटबॉल जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगी और ड्रा कंडक्टर गैरी लिनेकर को मदद करेंगी। इनके साथ ट्रॉफी लेकर चलने वाले मिरोस्लाव क्लोत्र रहेंगे। 32 टीमों को चार पॉट में बांटा जाएगा। मेजबान रूस और सात शीर्ष रैंकिंग की टीमें पॉट एक में रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।