भारत के लिए मुसीबत बना था ये खिलाड़ी, अब होगा दूसरे टेस्ट से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के लिए मुसीबत बना था ये खिलाड़ी, अब होगा दूसरे टेस्ट से बाहर

NULL

पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली एक करीबी हार ने उसके कई फैंस का दिल तोड़ दिया है। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सके। पूरी टीम उससे पहले ही आउट हो गए।

India were reduced to 46 for 3 with Stokes removing Rahul cheaply.

अगर विराट कोहली को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज कामयाब नहीं रहा। इंग्लैंड की ओर से उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया खासकर सेम कुरेन और बेन स्टोक्स ने तो कमाल ही कर दिया। इंग्लैंड की जीत की पटकथा दूसरी पारी में इन्हीं खिलाड़ियों ने लिखी।

Virat Kohli stands tall amid quick Indian collapse.

भारत के खिलाफ 9 अगस्त से क्रिकेट की काशी कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम में दो बदलाव किए गए हैं। डेविड मलान की जगह ओली पोप, तो पहले टेस्ट में भारत को हार पर धकेलने वाले बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है। इसका कारण है उन पर चल रहा एक केस। पिछले साल नवंबर में ब्रिस्टल में एक विवाद में बेन स्टोक्स फंस गए थे। उसके बाद ये केस उन पर चल रहा है। इस कारण वह लंबे समय तक अपनी टीम में वापसी नहीं कर पाए थे। सोमवार 6 अगस्त से इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है।

613359 ben stokes

इस विवाद के कारण स्टोक्स आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज नहीं खेल पाए थे। ब्रिस्टल में नाइट क्लब में स्टोक्स की झड़प कुछ लोगों से हो गई थी और इसी कारण उन्हें कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में वापसी की थी। इसी मामले में पूरी तरह से क्लीन चिट पाने के लिए उन्हें इस सुनवाई का सामना करना है। इस कारण लॉर्ड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स के हिस्सा लेने की संभावनाएं न के बराबर हैं। वह उसी सूरत दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं, जब सोमवार से सुनवाई आगे के लिए स्थानांतरित कर दी जाए। लेकिन इसकी संभावना कम है।

1200px BEN STOKES 11704837023

बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी। खासकर वह ओवर जिसमें उसने पहले विराट कोहली और बाद में मोहम्मद शमी को आउट कर टीम की जीत पक्की कर दी थी। उसके बाद उन्होंने आखिरी विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या को आउट कर भारत की किस्मत में हार लिख दी। पारी में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए।

Ben Stokes removed Virat Kohli with India still 53 runs away.

जाहिर है इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट के लिए ये सबसे बड़ी चिंता की बात है। ऐसे में इंग्लिश टीम में बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। क्रिस वोक्स इंजरी के कारण अब तक टीम से बाहर थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का कहना है कि वह इस मामले के बाद वापसी करेंगे। हम उस समय उनका फिर से स्वागत करेंगे। वह दोबारा से जल्द से जल्द इंग्लैंड की शर्ट में दिखाई देंगे।

TELEMMGLPICT000151361067 xlarge trans NvBQzQNjv4BqgsaO8O78rhmZrDxTlQBjdGLvJF5WfpqnBZShRL tOZw

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।