29 अप्रैल, शनिवार का दिन था और वीकेंड पर क्रिकेट फैंस को आईपीएल में डबल हेडर देखने देखने को मिला। पहला मुकाबला केकेआर और गुजरात के बीच खेला गया। जहां केकेआर को अपने घर में ही हाल झेलनी पड़ी। इस हार का कारण रहा केकेआर की खराब बैटिंग और गुजरात की तरफ से विजय शंकर और डेविड मिलर का तूफान। इस हार के बाद कप्तान नीतीश राणा ने टीम पर अपना गुस्सा भी निकाला है।
मैच में क्या हुआ-
पहले मैच में क्या हुआ वो जान लेते है। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में केकेआर पहले बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर में 179 रन बना पाई। जिसमें से 81 रन तो अकेले ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज ने बनाए। गुरबाज ने 39 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों के मदद से 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा केकेआर का और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। अंत में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाया।
विजय शंकर और डेविड मिलर की तूफानी पारी
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, जोश लिटल और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने विजय शंकर और डेविड मिलर की तूफानी पारी की बदौलत मैच को 13 गेंद रहते जीत लिया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 49 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या 26 रन और मिडिल ऑर्डर में शंकर और मिलर की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए नाबाद 87 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच जिताया। शंकर ने 24 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौके लगाकर 51 रन, जबकि मिलर ने 2 छक्के और 2 चौके लगाकर 34 रन बनाए।
नितीश राणा का बयान
इस हार के बाद नीतीश राणा ने अपनी टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा,”मुझे लगता है कि हमने 20-25 रन कम बनाए, हम बल्ले से इतने लापरवाह नहीं हो सकते। गुरबाज और रसेल के अलावा हमें साझेदारियां नहीं मिलीं, मेरे सहित किसी और ने रन नहीं बनाए। अगर हमें बीच के ओवरों में अच्छी साझेदारी मिलती तो हम और बेहतर कर सकते थे।
इस हार के बाद नितीश ने बताया की आगे किन बातों पर ध्यान देना है। नितीश ने कहा, “महत्वपूर्ण गेमों में और टॉप टीमों के खिलाफ, आपको खेल के तीनों डिपार्टमेंट में सभी बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करने की आवश्यकता है। आज बल्लेबाजी ठीक थी, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी अच्छी नहीं की। छोटे पलों में अच्छा करने की जरूरत है, योजना के अनुसार गेंदबाजी करना और बेसिक्स अच्छे करने होंगे। वहीँ बता दें केकेआर की 9 मैचों में यह छठी हार है और वो पॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर है। जबकि गुजरात 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट लेकर टॉप पर है।