Vijay Shankar और Miller की जोड़ी बनी KKR के लिए काल, हार के बाद Nitish Rana ने दिया बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Vijay Shankar और Miller की जोड़ी बनी KKR के लिए काल, हार के बाद Nitish Rana ने दिया बड़ा बयान

इस हार के बाद नीतीश राणा ने अपनी टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा,”मुझे लगता है कि हमने

29 अप्रैल, शनिवार का दिन था और वीकेंड पर क्रिकेट फैंस को आईपीएल में डबल हेडर देखने देखने को मिला। पहला मुकाबला केकेआर और गुजरात के बीच खेला गया। जहां केकेआर को अपने घर में ही हाल झेलनी पड़ी। इस हार का कारण रहा केकेआर की खराब बैटिंग और गुजरात की तरफ से विजय शंकर और डेविड मिलर का तूफान। इस हार के बाद कप्तान नीतीश राणा ने टीम पर अपना गुस्सा भी निकाला है।
1682833982 untitled design 2023 04 29t204723.975
 मैच में क्या हुआ-
पहले मैच में क्या हुआ वो जान लेते है। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में केकेआर पहले बैटिंग करने उतरी और 20 ओवर में 179 रन बना पाई। जिसमें से 81 रन तो अकेले ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज ने बनाए। गुरबाज ने 39 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों के मदद से 81 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा केकेआर का और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। अंत में आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और टीम के स्कोर को 179 रन तक पहुंचाया। 
1682833999 thequint 2f2023 04 2f5a2fb5fa cd11 49f2 9a44 d11e4bf1d12d 2f ai 6812
विजय शंकर और डेविड मिलर की तूफानी पारी
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, जोश लिटल और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने विजय शंकर और डेविड मिलर की तूफानी पारी की बदौलत मैच को 13 गेंद रहते जीत लिया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 49 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या 26 रन और मिडिल ऑर्डर में शंकर और मिलर की जोड़ी ने केकेआर के गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हुए नाबाद 87 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मैच जिताया। शंकर ने 24 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौके  लगाकर 51 रन, जबकि मिलर ने 2 छक्के और 2 चौके लगाकर 34 रन बनाए।
1682834016 20230429263l
 नितीश राणा का बयान 
इस हार के बाद नीतीश राणा ने अपनी टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा,”मुझे लगता है कि हमने 20-25 रन कम बनाए, हम बल्ले से इतने लापरवाह नहीं हो सकते। गुरबाज और रसेल के अलावा हमें साझेदारियां नहीं मिलीं, मेरे सहित किसी और ने रन नहीं बनाए। अगर हमें बीच के ओवरों में अच्छी साझेदारी मिलती तो हम और बेहतर कर सकते थे। 
1682834031 20230429216l
इस हार के बाद नितीश ने बताया की आगे किन बातों पर ध्यान देना है। नितीश ने कहा, “महत्वपूर्ण गेमों में और टॉप टीमों  के खिलाफ, आपको खेल के तीनों डिपार्टमेंट में सभी बुनियादी बातों को अच्छी तरह से करने की आवश्यकता है। आज बल्लेबाजी ठीक थी, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी अच्छी नहीं की। छोटे पलों में अच्छा करने की जरूरत है, योजना के अनुसार गेंदबाजी करना और बेसिक्स अच्छे करने होंगे। वहीँ बता दें केकेआर की 9 मैचों में यह छठी हार है और वो पॉइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर है।  जबकि गुजरात 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट लेकर टॉप पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।