मुंबई और पंजाब के सुपर ओवर में ये छाई मिस्‍ट्री गर्ल,जानें खुद पर बने मीम्स शेयर कर रही इसकी असली पहचान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई और पंजाब के सुपर ओवर में ये छाई मिस्‍ट्री गर्ल,जानें खुद पर बने मीम्स शेयर कर रही इसकी असली पहचान

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बीते रविवार यानी 18 अक्टूबर को सुपर ओवर मैच खेला

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बीते रविवार यानी 18 अक्टूबर को सुपर ओवर मैच खेला गया। टी 20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी मैच का रिजल्ट दो सुपर ओवर खेलने के बाद आया। इस बीच पहला सुपर ओवर तो टाई हुआ,जिसके बाद मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर में आया। इस मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल सोशल मीडिया पर जमकर छाई रही। इतना ही नहीं इस मिस्ट्री गर्ल की काफी तस्वीरें मीम्स में शेयर की गई थीं। वहीं इस मिस्ट्री गर्ल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद से जुड़े मीम को साझा भी किया है। 
1603193446 38
बता दें,इस लड़की का नाम रियाना लालवानी है,जो दुबई में रहती है। खास बात इस मैच के बाद रियाना की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। रियाना के इंस्टा पर करीब 50 हजार फॉलोअर्स हैं। रियाना ने इंस्टा स्टोरी पर खुद से जुड़े मीम शेयर भी किए है। दरअसल इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आईपीएल खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में दर्शकों की एंट्री पर बैन है। ऐसे में केवल फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े लोगों को ही खास पास से स्टेडियम में एंट्री मिल रही है। 
1603193204 36
दरअसल रविवार को कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का फैसला दो सुपर ओवर खेलकर हुआ था,इसके बाद मुंबर्ई और पंजाब के बीच मैच भी सुपर ओवर का चलन चला।
1603193236 37
1603193269 screenshot 3
मुंंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले सुपर ओवर में पांच-पांच रन बनाए,जिसके बाद मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर में निकला। खैर,मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा उस वक्त रियाना लालवानी का चेहरा बड़ी स्क्रीन पर एक-दो बार दिखाया गया,जो मैच के वक्त काफी दुखी नजर आई। 
1603193502 39
फिर क्या था,बस कुछ ही देर बाद इंटरनेट पर  #SuperOver के साथ रियाना की फोटोज भी वायरल होने लगी। वैसे कुछ भी हो रियाना की फैन फॉलोइंग इस मैच के बाद काफी तेजी से बढ़ गई है और यह कोई पहला मौका नहीं जब क्रिकेट मैच के वक्त किसी महिला फैन की तस्वीर वायरल हो रही हो,क्योंकि इसे पहले भी बहुत बार ऐसा हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।