एशिया कप में भारत- पाकिस्तान के मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ा टीम का मुख्य सदस्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशिया कप में भारत- पाकिस्तान के मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ा टीम का मुख्य सदस्य

आपको बता दें की भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होगये थे।

 भारत आज एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला दुबई में खेलेगा। लेकिन इस महामुकाबले से भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी है। भरारतीये टीम का एक मुख्य सदस्य इस मुकाबले से पहले दुबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएगा। 
आपको बता दें की भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होगये थे। जिसकी वजह से वो भारतीय टीम के साथ दुबई के लिए रवाना नहीं हो पाए थे और उनकी जगह अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के साथ भेजा गया था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ कोविद नेगेटिव होगये है। उनकी कोविद रिपोर्ट अब नेगेटिव है और अब वो भारतीय टीम के साथ दुबई में पाकिस्तान के मैच से पहले जुड़ जाएंगे।
आपको बता दें की वेस्टइंडीज दौरे के बाद राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया था और उनकी जगह ज़िम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को अतंरिम कोच के रूप में भेजा गया था। जहाँ पर भारतीय टीम ने तीन मैच की मैच की वनडे सीरीज में ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराया था। इसके बाद 23 अगस्त को जब भारतीय टीम को यूएई के लिए रवाना होना था ठीक उसे पहले बीसीसीआई ने जानकारी दी थी की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित होगये है और उनकी जगह लक्ष्मण टीम के कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ जाएंगे। लेकिन राहुल द्रविड़ कोविद जल्दी रिकवर होगये है और अब वो भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे। 
अगर आज की मैच की बात करें तो आज एशिया कप में भारत- पाकिस्तान 15वीं बार आपस में भिड़ेंगे। इसे पहले हुए 14 मुकाबलों में भारत का पलड़ा भरी रहा है।  जहाँ भारत ने पाकिस्तान को 14  में से 8 बारी हराया है और जबकी पाकिस्तान ने भारत को पांच बार। एक मुकाबले के नतीजा नहीं निकाल पाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।