अगर आप वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहते हैं तो किसी भी खिलाडी के लिए इसका सबसे बड़ा मंच IPL बन चुका है। अगर आप यहां परफॉर्म करते हैं तो दुनिया भर में आपका नाम होता है। हर साल यहां न जाने कितने खिलाडियों की किस्मत चमकती है और फ़िलहाल IPL में अपना नाम चमका रहे हैं युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस।
एबी डिविलियर्स जैसा खेल होने की वजह से बेबी एबी के नाम के मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने मुंबई की और से खेलते हुए बुधवार को पंजाब के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली जहाँ महज़ 18 साल के इस बल्लेबाज़ ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 25 बॉल में 49 रन ठोक दिए। लेकिन उनकी इस पारी का सबसे खास ओवर रहा मुंबई की इनिंग का 9वां ओवर जब पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर राहुल चाहर गेंदबाजी के लिए आए।
राहुल चाहर के इस ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ एक रन आया, लेकिन अगली पांच गेंदों पर ब्रेविस ने 1 चौका और 4 लगातार छक्के लगा दिए। राहुल चाहर की आखिरी 4 बाल पर 4 छक्के लगे इन्ही 4 छक्कों में से एक छक्का 112 मीटर लम्बा था जोकि IPL2022 का अबतक का सबसे लम्बा छक्का है। आपको बता दें एबी डिविलियर्स की कॉपी कहे जाने वाले ब्रेविस को मुंबई इंडियन से ऑक्शन में 3 करोड़ का ख़रीदा था।