Mohammed Siraj के घर पहुंची पूरी RCB की टीम, Virat Kohli ने लिए 'हैदराबादी बिरयानी' के मज़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mohammed Siraj के घर पहुंची पूरी RCB की टीम, Virat Kohli ने लिए ‘हैदराबादी बिरयानी’ के मज़े

दरअसल आरसीबी का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उन्हीं के घर में राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में

आईपीएल में लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता चल रहा है और सभी टीमें  प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इन्हीं सबके बीच आरसीबी की टीम ने हैदरबाद में बिरयानी के भी मज़े लिए। यह मज़ा टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के नए घर पर लिया गया। 
1684237421 fwpw48qaiae4l6b
दरअसल आरसीबी का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उन्हीं के घर में राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है और इसी शहर में आरसीबी के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का भी घर है। ऐसे में मियाँ भाई के शहर में हो और बिरयानी की दावत न हो ऐसे कैसे हो सकता था। 
1684237439 fwpw48eacam0hwn
आरसीबी के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट डाला गया जिसमें कैप्शन में लिखा था,”  हैदराबादी बिरयानी का टाइम है.” और सिराज के साथ आरसीबी के बाकि खिलाड़ियों की फोटो शेयर की गई। 

इन तस्वीरों में विराट कोहली से लेकर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, वेन पर्नेल और युवा खिलाड़ी अनुज रावत भी नज़र आ रहे है। विराट कोहली ने इस दौरान सिराज के परिवार से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई। यह तो हम सबको पता है कि मोहम्मद सिराज विराट कोहली को कितना मानते है और विराट का भी सिराज के साथ काफी लगाव है। दोनों साथ में आरसीबी और भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भी नज़र आते हैं और दोनों का खेल के मैदान में अग्रेशन भी एक ही जैसा है। 
1684237303 fwpw48gagaarcw3
वहीँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के घर में खेला था और उनको बुरी तरह हराया भी था। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे और फिर टारगेट को डिफेंड करते हुए रॉयल्स की पूरी टीम को 59 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था और मैच को 112 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ अब आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। अब अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 18 मई को है और यह मैच जीतकर आरसीबी प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।