विश्व चैंपियन अर्जेंटीना का देशवासियों ने जबरदस्त अंदाज में किया स्वागत, ट्रॉफी के साथ दिखे मेस्सी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व चैंपियन अर्जेंटीना का देशवासियों ने जबरदस्त अंदाज में किया स्वागत, ट्रॉफी के साथ दिखे मेस्सी

36 साल बाद एक बार फिर से फीफा विश्व चैंपियन बनने वाली टीम अर्जेंटीना ट्रॉफी के साथ देश

36 साल बाद एक बार फिर से फीफा विश्व चैंपियन बनने वाली टीम अर्जेंटीना ट्रॉफी के साथ देश वापसी की हैं. अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी ने लगभग 16 साल बाद अपना सपना साकार किया और उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है. जब अर्जेंटीना की टीम एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी, तब वहां हजारों के तादाद में लोग जमा हो चुके थे. एयरपोर्ट से बाहर सबसे पहले स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ही ट्रॉफी के साथ बाहर आए। इसके बाद टीम के कोच लियोनेल स्कालोनी निकले, फिर सारे टीम के खिलाड़ी एक-एक कर बाहर आने लगे।
1671605568 1
वहीं ट्विटर पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हम देख सकते है कि कैसे अर्जेंटीना की टीम चैंपियन बनकर खुले बस से सड़क पर खड़े लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं. वहीं मेस्सी ट्रॉफी को अपने हाथ में रखे हैं और उनके साथ उनके साथी खिलाड़ी भी हैं. वहां के लोग इस पल का आनंद ले रहे हैं. वहीं खुले बस पर लिखा है चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड. 
1671605578 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में बनी चैंपियन फ्रांस को इस बार मेस्सी की टीम ने फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया था. इस मुकाबले में पहले तो अर्जेंटीना काफी हावी दिखाई दे रही थी. पहले ही हाफ में इस टीम ने 2 गोल दाग कर अपना दबदबा बना लिया था, मगर फिर फ्रांस ने वापसी करते हुए 1 मिनट में ही 2 गोल दाग दिए. फ्रांस के स्टार युवा खिलाड़ी एम्बाप्पे ने एक बार फिर से कमाल दिखाया और लगातार 2 गोल दाग डाले. वहीं 90 मिनट के समय सीमा खत्म होने के बाद 30 मिनट और खेलना था, उसमें भी दोनों टीम के स्टार खिलाड़ी मेस्सी और एमबाप्पे ने अपनी-अपनी टीम के लिए 1-1 गोल दागे, जिसके बाद पेनाल्टी की ओर जाना पड़ा, जहां अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मार ली. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना 36 साल बाद फीफा विश्व चैंपियन बनी और मेस्सी का सपना पूरा हो गया. 
1671605587 3
वहीं इस जीत के बाद मेस्सी की वाईफ एंटोनेला रोकुजो ने भी अर्जेटीना को और मेस्सी को बधाई देते हुए एक भावनात्मक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि चैंपियंस! मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे शुरू करना है.. इससे बड़ा गर्व जो हम आपके लिए महसूस करते हैं लियोनल मेसी। हमें कभी हार न मानने वाली सीख देने के लिए धन्यवाद। आपको अंत तक लड़ना होता है। हम जानते हैं कि आपने इतने सालों में क्या झेला, आप क्या पाना चाहते थे !!! लेट्स गो अर्जेंटीना।
1671605597 4
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1993 के बाद 2021 में अर्जेंटीना पहली बार कोपा अमेरिका चैंपियन बनी थी, जिसे मेस्सी ने ही जिताया था, वहीं अब उन्होंने विश्व चैंपियन भी बनाया. उन्होंने इस फीफा विश्व कप में 7 गोल दागे और गोल्डन बॉल के भागीदार बनें. मेस्सी 26 मुकाबले खेल कर फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भी खिलाड़ी बन चुके हैं. इसके अलावा 13 गोल के साथ वो विश्व में पांचवें स्थान पर और अर्जेंटीना की तरफ से पहले स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल किया हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।