Rinku Singh से पांच छक्के खाने वाले गेंदबाज की हालत हुई खराब, 10 दिन में 8-9 Kg वजन हुआ कम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rinku Singh से पांच छक्के खाने वाले गेंदबाज की हालत हुई खराब, 10 दिन में 8-9 kg वजन हुआ कम

रिंकू सिंह ने लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को तीन विकेट से जीत दिलाई। यह

आईपीएल 2023 सीजन काफी मज़ेदार चल रहा है। इस सीजन के लगभग हर मैच काफी रोमांचक हो रहे है, कई टीमें अपनी जीत की लए बरकरार रखी हुई है तो कई ने धीमी शुरुआत की है। इस सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला देखा जाए तो केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था। जहाँ पर केकेआर के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को धमक़ेदारी जीत दिलाई थी। इस मैच में गुजरात की तरफ से जिस गेंदबाज़ ने यह आखिरी ओवर डाला था वो उसके बाद से आईपीएल में खेलते हुए नज़र नहीं आए हैं और अब इस बात का खुलासा खुद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने किया है कि वो  क्यों नहीं खेल पा रहे है। 
1682502019 20230406406l
9 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबल में गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। जिसमें विजय शंकर ने 63 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 83 रन की पारी खेली थी लेकिन वो टीम को बीच संकट में छोड़ कर जा चुके थे और आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर उमेश यादव थे. उन्हों पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी, जिसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से काम नहीं था।
1682502046 20220529177l
रिंकू सिंह ने लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को तीन विकेट से जीत दिलाई। यह ओवर गुजरात की तरफ से बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल ने डाला था और इस मैच को हारने के बाद यश एक भी मैच नहीं खेले है. मंगलवार को मुंबई के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने यश दयाल को लेकर अपडेट दिया है। 
1682502060 hardik pandya yash dayal
उनका कहना है कि,”केकेआर के खिलाफ मैच के बाद यश दयाल करीब 10 दिन तक बीमार रहे हैं, उनका वजन भी लगभग 8-9 किलोग्राम कम गया है। लेकिन वो खुद पर काफी मेहनत कर रहे है और जल्द ही वापसी करेंगे।” ये वही यश दयाल है, जिन्होंने पिछले सीजन गुजरात के लिए 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे। हालाँकि यह सीजन उनका अच्छा नहीं  रहा है और अभी तक तीन मैच में उनके नाम एक भी विकेट नहीं है। अब देख जाए तो यह कह सकते हैं कि रिंकू सिंह ने मार मार के गेंदबाज़ का बुरा हाल कर दिया। हालाँकि मज़ाक से हटकर उम्मीद करेंगे कि यश दयाल जल्द से जल्द ठीक हो और मैदान पर जल्दी वापसी करें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।