भारत का जिम्बाब्वे दौरा 18 अगस्त से शुरू हो रहा है जहाँ भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को खुशखबरी मिली है। वो खुशखबरी है के एल राहुल की, जी हाँ राहुल अब फिट होगये है और बीसीसीआई ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भेजने का फैसला किया है। के एल राहुल टीम की कप्तानी भी करेंगे इस सीरीज में।
गुरुवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा की के एल राहुल अब मेडिकल फिट है और उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है। राहुल अब खेलने के लिए तैयार है और दौरे पर वो टीम इंडिया की कप्तानी भी करेंगे। वहीँ शिखर धवन अब टीम के उप कप्तान होंगे। आपको बता दें कि इसे पहले जब 30 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ था तब टीम के कप्तान शिखर धवन थे। के एल राहुल काफी लम्बे समय से चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रह है। आईपीएल के बाद से राहुल ने कोई मैच नहीं खेला है। जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन सीरीज से पहले राहुल को ग्रोइन इंजरी हो गयी थी जिसके कारण उन्होंने सीरीज से बहार होना पड़ा था उसके बाद राहुल ने जर्मनी में हर्निया का ऑपरेशन कराया था। उसके बाद के राहुल टीम में वापसी के तैयार थे और उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में भी रखा गया था। लेकिन टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले उन्हें कोरोना हो गया जिसके कारण वो वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर हो गए। लेकिन अब के राहुल पूरी तरह फिट है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए और जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की कमान भी संभालेंगे।
आपको बता दें की के एल राहुल एशिया कप की टीम में भी है और वो टीम के उप कप्तान भी होंगे। उसे पहले राहुल के पास अच्छा मौका है की वो इस वनडे सीरीज में मैच फिटनेस को हासिल करें और फिर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करें। राहुल के अलावा टीम में दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हुई है। टीम इस प्रकार है – केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।